Entertainment
49 साल की कंवारी सुष्मिता सेन का खुलासा, ‘गलत व्यक्ति से करने वाली थीं शादी..लेकिन मैं उससे दूर जाने में ही..’

05
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं. कई बार ऐसा हुआ है जब मैं गलती कर सकती थी, लेकिन कहीं कुछ गलत हो गया और मुझे साफ शब्दों में कहा गया कि ‘यह गलत है, यह काम नहीं करेगा’. और फिर, अपनी गरिमा के साथ, मैं इससे दूर जाने में कामयाब रही.’