‘बाजीगर’ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 32 साल बाद बताया एक अनसुना किस्सा, बोलीं, ‘मैं लगभग 15 बार मर चुकी हूं..’

Last Updated:March 08, 2025, 23:53 IST
एक फिल्म समारोह में शिल्पा ने बाजीगर के कभी न भूलने वाले सीन की शूटिंग के बारे में कुछ मजेदार किस्से बताए. उन्होंने बताया कि क्लाइमेक्स को शूट करने में मेरे कूल्हे पर लगभग 8-10 साल तक निशान रहे क्योंकि मुझे हा…और पढ़ें
शिल्पा शेट्टी ने बाजीगर के क्लाइमेक्स के बारे में शेयर किया अनसुना किस्सा
हाइलाइट्स
शिल्पा ने क्लाइमेक्स सीन के बारे में बताई अंनसुनी बातेंअभिनेत्री के क्लाइमेक्स शूट करते वक्त कूल्हे पर आए 10 निशानअभिनेत्री ने कहा, हिंदी सिनेमा वो एक आइकॉनिक मोमेंट था
नई दिल्लीः शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है जो अभिनय के अलावा भी कई एक्टीविजी भी करती हैं. अब वे फिल्मों से दूर योग पर ज्यादा फोस करती हैं लेकिन 90 के दशक में उनका अभिनय में जलवा था. अभिनेत्री की 1993 की थ्रिलर ‘बाजीगर’ में उनका शानदार प्रदर्शन उनके शानदार करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने उनकी पहली फिल्म बनाई और शाहरुख खान और काजोल के साथ उनकी प्रतिभा को दिखाया था. ‘बाजीगर’ का शानदार एंड, जिसमें शाहरुख, शिल्पा शेट्टी को एक इमारत से नीचे गिरा देते हैं, उसे फिल्माने का अभिनेत्री एक किस्सा शेयर किया है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा है, खासकर युवा प्रशंसकों के बीच. एक फिल्म समारोह में शिल्पा ने 32 साल बाद कभी न भूलने वाले सीन की शूटिंग के बारे में कुछ मजेदार किस्से बताए. बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘उस समय मुझे फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे करना है. मैं सेट पर एक स्टूडेंट की तरह थी. मैं उस समय बहुत नर्वस रहती थी. चूंकि मैं साउथ इंडिया बैकग्राउंड से आई थी, इसलिए मैंने सेट पर कभी हिंदी में बात नहीं की.’
शिल्पा ने बताया, ‘जब मैंने आग की, तो मैंने कादर भाई से उर्दू सीखने के लिए कहा और तब मैंने शुरुआत से सीखा. मैं डायलॉग अभिनय को लेकर बहुत नर्वस महसूस करती थी. लेकिन यह सब ठीक है क्योंकि मैं कनवे करने में सक्षम हूं. लोग समझते हैं कि मैं क्या कहना चाह रही हूं.’ क्लाइमेक्स सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया, ‘अकबर भाई फिल्म के एक्शन डायरेक्टर थे और हमने उस सीन को लगभग पांच बार शूट किया था. मेरे कूल्हे पर लगभग 8-10 साल तक निशान रहा क्योंकि मुझे हार्नेस पहनने के लिए कहा गया था. उस समय हमारे पास कोई VFX नहीं था. इसलिए मुझे यह दिखाने के लिए आधिकारिक रूप से अभिनय करना पड़ा कि मैं गिर रही हूं और इमारत हिल रही है. लेकिन निर्माताओं ने सोचा कि सीन को बेहतर तरीके से शूट किया जा सकता है. मैं लगभग 15 बार मर चुकी हूं.’
शेट्टी ने खान के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘लेकिन जब हमने लास्ट सीन देखा, तो मुझे लगता है कि यह शॉट हिंदी सिनेमा का एक आइकॉनिक मोमेंट था. क्योंकि आपने किसी एक्टर को एक मासूम एक्ट्रेस को नीचे धकेलते नहीं देखा होगा. शाहरुख खान शानदार थे. 90 के दशक में, फिल्में पैसे के आधार पर नहीं बल्कि प्यार से बनाई जाती थीं.’ अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित, ‘बाजीगर’ एक टाइलैस क्राइम थ्रिलर बनी हुई है, जिसका इंटेंस क्लाईमेक्स एक प्रमुख कारण है कि जिसके चलते फिल्म को अभी भी इतना पसंद किया जाता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 08, 2025, 23:53 IST
homeentertainment
‘मैं लगभग 15 बार मर चुकी हूं..’, ‘बाजीगर’ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बोली