BB18 की कंटेस्टेंट ने मां का सपना पूरा करने के लिए की एक्टिंग, करणवीर को बताया हमसफर में होनी चाहिए क्या खूबी?
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 18’ में चाहत पांडे को काफी पसंद किया जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे विवियन डिसेना संग बहस करते दिखीं. दोनों के बीच बेड को लेकर काफी बहस हो गई. शो में चाहत पांडे को-कंटेस्टेंट को बताती हैं कि वो कैसा जीवनसाथी चाहती हैं. इस सवाल के जवाब में चाहत ने अपने दिल की बात बताई.
चाहत ने कहा कि उन्हें ऐसे जीवन साथी की तलाश है जिसे मेरा पायल पहनना पसंद हो. अच्छा इंसान हो. जब घर के दूसरे सदस्यों ने उनसे अच्छे इंसान की परिभाषा पूछी तो उन्होंने कहा कि अच्छे इंसान का मतलब यह है कि मेरी इज्जत करे, मुझे समझे. इस पर दूसरे सदस्य ने कहा, अच्छा इंसान और इज्जत करना दोनों अलग चीज है.
करणवीर ने पूछा सीक्रेटइस पर चाहत पांडे ने कहा, ‘मैं अच्छे इंसान की क्वालिटी बता रही हूं. मेरा जीवनसाथी सबकी इज्जत करे लेकिन, मेरी थोड़ी ज्यादा करे. यह तो मेरे जीवन साथी में होना ही चाहिए, बाकी प्लस-माइनस जो भी होगा, उसे मैं संभाल लूंगी. घर की दूसरी सदस्य मुस्कान बामने ने बताया कि उन्हें ऐसा जीवन साथी चाहिए जो उसकी देखभाल कर सके.
मुस्कान बामने ने घर के सदस्य करणवीर मेहरा से पूछा क्या आप हमारे लिए जीवनसाथी ढूंढने वाले हैं क्या? इस पर करणवीर ने जवाब दिया कि मेरी नजर में कई अच्छे लड़के हैं. लेकिन, इनमें कई की शादी हो चुकी है. इस पर मुस्कान ने कहा, ऐसा नहीं चाहिए जिसपर आगे करणवीर ने कहा, चलिए मैं कोशिश करूंगा.
बता दें कि चाहत पांडे बिग बॉस के घर में जाने वाली पहली सदस्य थी. उन्होंने सलमान खान के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए एक्टिंग की. उन्होंने बताया था कि अपनी जिंदगी को साधारण रखते हुए उन्होंने सबकुछ अपनी मां के लिए किया है और वो शादी भी अपनी मां की मर्जी से करना चाहती हैं.
Tags: Bigg boss, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 15:11 IST