BB18: कशिश कपूर ने अविनाश को बताया ‘प्लेबॉय’, सलमान खान का फूटा गुस्सा, जमकर लगाई घरवालों की क्लास

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस’ के घर में बवाल मचा हुआ है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों की वजह से सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए जिसमें कशिश कपूर और ईशा सिंह भी शामिल हैं. सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट्स से पिछले हफ्ते घर में उनकी हरकतों पर सवाल जवाब किए.
कशिश कपूर ने अविनाश को ‘वुमनाइजर’ यानी प्लेबॉय कहा था जिसके बाद अविनाश भड़क उठे और उन्होंने ‘बिग बॉस’ के पूरे घर को सिर पर उठा लिया. एक्टर ने घर के अंदर खूब तोड़फोड़ मचाई और कुर्सियां फेकीं. अविनाश के इस वाइल्ड रिएक्शन ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया. इस मामले में कशिश की क्लास लगाते हुए सलमान खान कहते हैं कि वो भी तो फ़्लर्ट कर रही थीं? फिर उनके फ़्लर्ट करने का क्या मकसद था?
कशिश कपूर की लगाई क्लासइस पर अपनी सफाई देते हुए वो कहती हैं, ‘मेरा कोई एंगल नहीं था उधर जिसपर सलमान ने उनसे पूछा तो क्या वो सच में फ़्लर्ट कर रही थीं? कशिश एक्टर से ऊंची आवाज में बात करते हुए कहती हैं कि वो सच में ही फ्लर्ट कर रही थीं. कंटेस्टेंट का ये रवैया भाईजान को कुछ खास पसंद नहीं आया.
ईशा सिंह से पूछे सवालइसके साथ ही सलमान ने ईशा सिंह से उनके रिलेशनशिप के बारे में भी सवाल किए. उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वो घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं. एक्टर ने बातचीत में शालीन भनोट के नाम की तरफ इशारा किया. बता दें, ईशा ने बातों ही बातों में शिल्पा शिरोडकर से कहा था कि बिग बॉस के घर के बाहर उनका एक बॉयफ्रेंड है जिसके बाद शालीन भनोट संग उनके रिलेशनशिप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 08:28 IST