Entertainment

BB19 Weekend ka Vaar: सलमान ने लगाई अभिषेक-तान्या की क्लास, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेने पर शहबाज को लगाई डांट

Last Updated:November 01, 2025, 22:57 IST

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar Written Update: सलमान खान ने तान्या मित्तल को डांटने से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने नीलम और कुनिका को भी अश्नूर पर कमेंट करने के लिए क्लास लगाई. बाद में सलमान ने अभिषेक घर रुल ब्रेक करने के लिए लताड़ा. आखिरी में सलमान ने शहबाज को सिद्धार्थ शुक्ला के नाम लेने पर भी डांटा.

ख़बरें फटाफट

BB19 Weekend ka Vaar: सलमान ने लगाई अभिषेक-तान्या की क्लास, शहबाज को डांटासलमान खान ने शहबाज को लताड़ा.

मुंबई. Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar Written Update: ‘बिग बॉस 19’ के शनिवार के वीकेंड का वार में सलमान खान सभी घरवालों की लुक की तारीफ करते हैं. फिर तान्या, अश्नूर के बारे में पूछते हैं कि वह कैसी लग रही है. तान्या कहती हैं कि उन्हें याद नहीं आ रहा. फिर सलमान नीलम से पूछते हैं कि क्या कहा था. नीलम ने कहा कि वह डिटॉक्स करके भी हेल्दी होती जा रही है. फिर सलमान ने कहते हैं कि तान्या ने डायनासोर, फुग्गे जैसी शकल वाली बोला. तान्या मना करती हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं बोला. फिर सलमान नीलम से कंफर्म करने के लिए कहते हैं. नीलम हामी भरती हैं.

तान्या फिर सलमान के सामने कन्फेश करती हैं और सॉरी बोलती हैं. सलमान ने कहते हैं कि अश्नूर को सॉरी बोलें. अश्नूर को सॉरी बोलती हैं. इसके बाद अश्नूर तान्या पर कमेंट करती हैं और अपने बॉडी इशुज को बताते हुए भावुक हो पड़ती हैं. अश्नूर कहती हैं कि बचपन से ही उनके साथ दिक्कत रही है. स्ट्रेस में ब्लोटिंग होती है. बिग बॉस हाउस में आने से पहले उन्होंने 9Kg कम किया था, लेकिन यहां आने के बाद फिर से बढ़ गया. सलमान खान सहमति जताते हैं और कहते हैं कि उनका भी स्ट्रेस के दौरान वजन बढ़ता है.

सलमान खान फिर कुनिका से कहते हैं कि उन्हें तान्या और नीलम को समझाने की कोशिश क्यों नहीं की. अश्नूर, कुनिका से कहती हैं कि वह सुविधानुसर महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं. कुनिका सफाई देती हैं. अश्नूर फिर उन्हें सुविधानुसार खेलने की बात करती हैं. सलमान कहते हैं कि तान्या इस मुद्दे को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रही हो. फिर सलमान, शहबाज से अश्नूर पर उनके ढेपला वाले कमेंट को लेकर बात करते हैं.

सलमान ने अभिषेक को एज शेमिंग के लिए डांटा

इसके बाद सलमान खान अभिषेक से कहते हैं कि वह कुनिका को दादी कहकर नाच रहे थे. इस पर भी अभिषेक ने कहा कि वह हैं दादी. वो बहुत पोक करती हैं. सलमान फिर अभिषेक की क्लास लगाते हैं. कहते हैं, “कुनिका और मेरी उम्र सेम है. आपको भी हमारी उम्र में ये सब करना पड़ेगा.” सलमान अभिषेक से उनकी उम्र पूछते हैं. अभिषेक खुद को 33 साल का बताते हैं. सलमान कहते हैं कि वह उनके भांजों के लिए बूढ़े हो गए हैं.

नियम उल्लंघन के लिए अश्नूर-अभिषेक को डांटा

सलमान खान फिर नियमों के उल्लंघन के लिए अश्नूर और अभिषेक से बात करते हैं. सलमाना कहते हैं कि उनकी वजह से पूरा घर नॉमिनेट है. सलमान एक-एक सभी कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं कि 9 लोगों के नॉमिनेट होने में किसकी गलती है. कुनिका मृदुल की गलती सबसे ज्यादा बताती है. गौरव अभिषेक-अश्नूर की गलती बताते हैं. अमाल भी पहले अभिषेक-अश्नूर की गलती बताते हैं और आखिरी मृदुल का नाम लेते है. अभिषेक सफाई देने की कोशिश कहते हैं. फिर सलमान कहते हैं कि उन्हें तीन बार वॉर्निंग दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी वे चालू रहते हैं. और उसका अंजाम पूरे घर को भुगतना पड़ा.

शहबाज को सिद्धार्थ शुक्ला का नाम इस्तेमाल करने के लिए डांटा

सलमान खान, अभिषेक को समझाते हैं कि अगर आप अपनी एक्स की बात कर रहे हैं, तो क्या हुआ. सब सोशल मीडिया पर आ रहा है. सब बातें कर रही हैं. इसके बाद सलमान ने प्रणित और गौरव को अभिषेक विहेबियर को लेकर आगाह किया. उन्होंने कहा कि ग्रुप कई बार अच्छा होता है, लेकिन इसके नुकसान भी होते हैं. शो में कोई अकेला ही विनर होगा. आखिरी में सलमान मृदुल से रीजन पूछते हैं कि उन्होंने अश्नूर-अभिषेक को नॉमिनेट न करने की वजह पूछते हैं. मृदुल सफाई देते हैं. फिर सलमान ने शहबाज से कहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला का नाम बार-बार क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं. शहबाज सॉरी बोलते हैं. शहबाज कहते हैं कि वह सिद्धार्थ के फैंस मिलते हैं. बात करते हैं. सलमान कहते हैं कि वो सिद्धार्थ के फैंस, तुम क्या कर रहे हो. अपने दम पर खेलो.

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

November 01, 2025, 22:57 IST

homeentertainment

BB19 Weekend ka Vaar: सलमान ने लगाई अभिषेक-तान्या की क्लास, शहबाज को डांटा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj