BBA Degree: आप भी सोचते हैं कि BBA करने के बाद क्या करें?…यहां देखें करियर ऑप्शन | BBA Degree, Career In BBA After 12th, BBA kya hai

बीबीए कोर्स क्या है? (BBA Degree Kya Hai)
बीबीए जिसे बैचलर ऑफ बिजनेस एड्मिनिस्ट्रेशन (Bachelor Of Business Administration) कहा जाता है, तीन सालों का कोर्स है। इन तीन सालों में आपको मैनेजमेंट और बिजनेस के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। साथ ही कंप्यूटर इनफॉर्मेशन सिस्टम, इंटरनल ट्रेडिंग और रियल एस्टेट जैसे विषयों की समझ होना भी जरूरी है। इस कोर्स में छात्रों के कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी ध्यान दिया जाता है।
बीबीए कोर्स के फायदे (BBA Karne Ke Fayde)
- बिजनेस प्रबंधन के बारे में सीखते हैं
- व्यापार कौशल और नवाचार सीखाता है
- खुद का बिजनेस खोलने में मिलेगी मदद
- कॉर्पोरेट गतिविधियां सीखने में मिलेगी मदद
बीबीए में करियर (Career In BBA After 12th)
आजकल नई-नई प्राइवेट कंपनी खुल रही हैं। इन कंपनी में बीबीए से ग्रेजुएट लोगों की डिमांड होती है। बीबीए करने के बाद (BBA Karne Ke Baad Kya Kare) किसी भी प्राइवेट कंपनी में सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट में नौकरी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप किसी सरकारी क्षेत्र या आईटी इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। हालांकि, इस क्षेत्र में बहुत कंपटीशन है। कंपनी उन्हीं युवाओं को चुनती हैं, जिनके पास स्किल्स हो, जो अपने काम की समझ रखते हैं और जो समस्याओं का निपटारा करना जानते हों।
बीबीए के बाद नौकरियां (Jobs After BBA)
भारत में बीबीए करने के बाद जॉब करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स हैं। मार्केट में इस कोर्स में कौशल प्राप्त किए हुए युवाओं की बहुत डिमांड है। बीबीए का कोर्स करने के बाद नौकरी के ऑप्शन्स-
- ब्रांच मैनेजर
- रिटेल मैनेजर
- होटल जनरल मैनेजर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- इवेंट मैनेजर