BBL: ब्रिसबेन हीट के खिलाड़ी ने लपका शानदार कैच, पहले नहीं देखा होगा ऐसा एफर्ट, VIDEO

नई दिल्ली. बिग बैश लीग (Big Bash League 2023-2024) का फाइनल मुकाबला सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) के बीच खेला गया. इस मुकाबले ब्रिसबेन हीट ने शानदार जीत दर्ज की. ब्रिसबेन ने इस मुकाबले को 54 रन से जीता. ब्रिसबेन के लिए इस मैच में माइकल नसीर ने शानदार कैच लपका. कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, ब्रिसबेन हीट के लिए 18वां ओवर जेवियर बार्टलेट करने के लिए आए. दूसरी गेंद पर माइकल नसीर ने जो कैच पकड़ा वह कमाल का था. हालांकि, इस विकेट को लेने में पॉल वॉकर का भी बड़ा हाथ था. दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर खड़े सीन एबॉट ने छक्का मारने के लिए ट्राई किया. उन्होंने जबरदस्त शॉट लगाया, लेकिन माइकल नसीर ने इस गेंद को बाउंड्री तक जाने से रोक लिया.
BBL Final: फाइनल में ब्रिसबेन हीट ने मारी बाजी, दूसरी बार बनी चैंपियन, चौथी बार विनर बनने से चूकी ये टीम
WHAT AN EFFORT BY MICHAEL NESSER …!!! pic.twitter.com/cej2YgUDim
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024
माइकल ने गिरते हुए गेंद को लपका और जल्दी से पॉल वॉकर के हाथ में फेंक दिया. वॉकर ने भी वहां कोई गलती नहीं की. उन्होंने आसानी से इस कैच को पकड़ लिया. माइकल का मैदान पर शानदार एफर्ट देखने को मिला. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
IND vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग XI, 3 स्पिनर और 1 डेब्यूटेंट संग उतरेंगे स्टोक्स
ब्रिसबेन हीट ने दूसरी बार बीबीएल का खिताब जीता. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में आखिरी बार खिताब जीता था. वहीं, सिडनी सिक्सर्स चौथी बार चैंपियन बनने से चूंक गई. उन्होंने इससे पहले तीन बार खिताब जीता था. साल 2011, 2019 और 2020 में बीबीएल का खिताब जीता था.
.
Tags: Big bash league, Brisbane
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 18:02 IST