विराट कोहली और रोहित शर्मा की नाराजगी के बाद बीसीसीआई अपना फैसला बदल सकता है

Last Updated:March 19, 2025, 10:32 IST
विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई की नई फैमिली नीति पर नाराजगी जताई थी. लेकिन बीसीसीआई अब रोहित- विराट के सामने झुक गया है. खबर है कि बीसीसीआई अपना यह फैसला ब…और पढ़ें
विराट- रोहित के सामने झुका BCCI.
हाइलाइट्स
बीसीसीआई नई फैमिली नीति में बदलाव कर सकता है.विराट और रोहित की नाराजगी के बाद फैसले में हो सकता है बदलाव.फैसला बदलने के बाद खिलाड़ियों के परिवार अब लंबे समय तक साथ रह सकेंगे.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा था कि 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर प्लेयर्क के परिवार उनके साथ 14 दिन ही रह सकेंगे. इस फैसले पर विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ क्रिकेटर्स ने नाराजगी जताई थी. लेकिन बीसीसीआई अब रोहित- विराट के सामने झुक गया है. खबर है कि बीसीसीआई अपना यह फैसला बदलने पर मजबूर हो गया है.
बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, “खिलाड़ी अगर चाहते हैं कि उनके परिवार दौरे पर लंबे समय तक रहें, तो वे अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं. बीसीसीआई अपने हिसाब से फैसला लेगा.” एएनआई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बीसीसीआई अब खिलाड़ियों के परिवार को साथ रहने के लिए परमिशन दे रहा है.”
इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर उसके यार से! खूबसूरत वाइफ ने 2 दिग्गज की दोस्ती में डाली थी दरार
3 बड़े रिकॉर्ड … धोनी आईपीएल में कर सकते हैं अपने नाम, 43 की उम्र में इतिहास रचने की दहलीज पर माही
क्या है मौजूदा पारिवारिक नीति?मौजूदा पारिवारिक नीति में कहा गया कि विदेशी दौरे के दौरान 45 दिनों से अधिक समय तक भारत से अनुपस्थित रहने वाले खिलाड़ी अपने साथी और बच्चों (18 वर्ष से कम) के साथ दो सप्ताह की अवधि तक हर सीरीज (प्रारूप के अनुसार) एक यात्रा पर जा सकते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई का यह भी कहना था कि वह सिर्फ खिलाड़ी के साथ साझा आवास का खर्च उठाएगा. अन्य सभी खर्च खिलाड़ी को खुद करने होंगे. अतिरिक्त खर्च बीसीसीआई द्वारा वहन नहीं किए जाएंगे.
9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, शादी से 1 साल पहले वाइफ ने कबूला था इस्लाम, बेहद फिल्मी है उस्मान-रचेल की लव स्टोरी
विराट रोहित ने जताई थी नाराजगीविराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस फैसले पर नाराजगी जताई थी. विराट ने कहा था कि वह रुम में उदास नहीं बैठना चाहते और परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि जब उनका परिवार साथ होता है तो मानसिक रुप से अच्छी स्थिति में होते हैं. परिवार के साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है. रोहित ने भी कुछ दिन पहले ऐसे फैसले पर असहमति जताई थी. बता दें कि जब बीसीसीआई अपने इस फैसले को बदल देगा तो खिलाड़ियों की वाइफ के लिए यह अच्छा हो जाएगा. विराट-अनुष्का, रोहित- रितिका विदेशी दौरे पर भी साथ में समय बिता पाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 20:00 IST
homecricket
विराट-रोहित के सामने झुका BCCI! फैसला बदलने की तैयारी, खुश होगी अनुष्का