Sports
BCCI Can Change This Big Rule Before IPL 2024, Bowlers Will Get Edge Over Batter Two Bouncers In Over | IPL 2024 से पहले BCCI लाएगा ये नियम, गेंदबाजों को जमकर होगा फायदा
नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2023 03:35:36 pm
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस नियम परिवर्तन से उत्साहित हैं। उनादकट ने कहा- मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर काफी उपयोगी होते हैं और मुझे लगता है कि यह उन चीजों में से एक है जिससे गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर अतिरिक्त फायदा मिलता है।
Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में नियमों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आइपीएल 2024 में गेंदबाजों को प्रति ओवर दो बाउंसर फेंकने की अनुमति दी जा सकती है। बीसीसीआइ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसका परीक्षण किया था। अब इस नियम को आइपीएल में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है।