BCCI नहीं देना चाहता ‘बागी’ बल्लेबाज को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

Last Updated:April 02, 2025, 18:52 IST
ipl 2025 के रोमांच के बीच में एक खबर को लेकर रोज जोर-शोर से चर्चा होती है. ये खबर है बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की जो कुछ ही दिनों में आने वाली है जिस पर बहुत दिनों से टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के …और पढ़ें
आईपीएल 2025 में पहला शतक लगाने वाले ईशान किशन पर गिर सकती है गाज
नई दिल्ली. समय बहुत बलवान होता है और अच्छा काम करने के बाद भी आपको वो पहचान और नाम नहीं मिलता जिसके आप हकदार है. समय खराब चल रहा हो तो आपके काम का तो नोटिस किया जाएगा और ना ही उसका यश आपके खाते में आएगा. आईपीएल सीजन 18 में एक ऐसा ही बल्लेबाज खेल रहा है जिसका नाम भी है, काम भी अच्छा कर रहा है पर ईनाम शायद उसको ना मिले.
बोर्ड की नजर में बागी रहने वाला बल्लेबाज है ईशान किशन. IPL 2025 के पहले मैच में शानदार शतक लगाने के बाद ऐसा लगा था कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए चीजें बदल जाएंगी पर ऐसै होता नजर नहीं आ रहा. सूत्रों से मिल रही जानकारी की माने तो ईशान किशन को बीच आईपीएल में लग सकता है बड़ा झटका
ईशान किशन के लिए ‘नो इंट्री’
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए पहले मैच में ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 7 छक्के और 11 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली तो लगा कि शायद उनके बैट से निकले शॉट्स की गूंज सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट तक जरूर पहुंचेगी पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा . बोर्ड के सूत्रों की माने तो ईशान. किशन को बोर्ड ने उनके बागी रवैए को अभी तक माफ नहीं किया है और उनको शायद ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिले. आपको याद होगा पिछले सीजन में बोर्ड के आदेश की अवेहलना करते हुए ईशान किशन घरेलू क्रिकेट को छोड़कर आईपीएल की प्रैक्टिस करने चले गए थे और वहीं से उनके पतन की कहानी शुरु हो गई. पिछले कई सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन को पहले इस टीम ने छोड़ा और अब उनको एक और बड़ा झटका लग सकता है .
कीपर्स की कतार में ईशान बहुत पीछे
जो ईशान किशन कभी सेलेक्टर्स , बोर्ड और कप्तान की आंखों का तारा हुआ करते थे और उनको सफेद बॉल क्रिकेट में नबंर 1 माना जाता था आज उनकी चर्चा तक नहीं होती. आज हालात ये है कि ईशान किशन कीपर्स की कतार में दूर दूर तक नजर नहीं आते. सेट्रंल कॉन्ट्रैक्ट में जिन कीपर्स पर भरोसा जताया जा सकता है उनमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ध्रुव जुरैल, जीतेश शर्मा , प्रभसिमरन सिंह, के एल राहुल, विष्णु विनोद, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज , नारायण जगदीशन जैसे विकेट कीपर जो बीसीसीआई की गुड बुक में उनको जगह मिल सकती है. अब आप अंदाजा लगाइए कि ईशान किशन कीपर्स की रेस में कितने पिछड़ गए है और उनको इस आईपीएल सीजन में अभी कई और बड़ी पारियां खेलनी पड़ेगी ताकि वो सेलेक्टर्स को मजबूर कर सके कि उनका नाम दोबारा लिया जा सके.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 02, 2025, 18:52 IST
homecricket
BCCI नहीं देना चाहता ‘बागी’ बल्लेबाज को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह