BCCI ने दिग्गज को IPL से किया बाहर…अब चुनी अपनी टॉप 4 प्लेऑफ की टीम

Last Updated:March 27, 2025, 23:07 IST
आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर किए गए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी फेवरेट चार टीम का नाम चुन लिया है. उन्होंने बताया कि कौन की चार फ्रेंचाइजी टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाएगी.
इरफान पठान ने चुनी IPL 2025 प्लेऑफ की अपनी चार टीम
हाइलाइट्स
इरफान पठान आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर.बीसीसीआई ने निजी टिप्पणियों के कारण फैसला लिया.इरफान ने CSK, MI, RCB और DC को प्लेऑफ के लिए चुना.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के कमेंट्री पैनल से भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम गायब देख फैंस को निराशा हुई. उनको बीसीसीआई ने लगातार खिलाड़ियों पर निजी टिप्पणी किए जाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला लिया. आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 मार्च को हराकर की. अब तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है जबकि गेंदबाज संघर्ष कर रहे हैं.
फैंस ने आईपीएल की शुरुआत में ही अपनी पसंदीदा टीमों को चुन लिया है वहीं कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी अपनी पसंद जाहिर की है. इरफान पठान ने भी अपनी पसंद बताई और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चुना. कमाल की बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे खूंखार टीम सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल नहीं है.
CSK और RCB ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ की जबकि MI और DC ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया. पिछले सीजन में CSK, MI और DC दूसरे राउंड में पहुंचने में नाकाम रहे थे. RCB ने सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में CSK को हराकर अगले राउंड में जगह बनाई थी.इरफान पठान आईपीएल कमेंट्री पैनल से बाहर
TOI ने सूत्रों के हवाले से कहा, इरफान पठान आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं हैं. “पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद हो गया था. तब से उन्होंने उन्हें आक्रामक रूप से आलोचना करने से परहेज नहीं किया है. मामला उठाया गया कि अन्य जूनियर खिलाड़ी भी इस विवाद में फंस गए. उन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना नाम लिए उन पर निशाना साधने का आरोप लगाया गया है,”
इरफान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले ही कमेंट्री शुरू कर दी थी और वह आईपीएल में नियमित थे. इरफान से पहले हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर जैसे प्रमुख कमेंटेटरों को भी कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया था. दोनों प्रमुख कमेंटेटर कुछ साल बाद वापस लौटे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 23:07 IST
homecricket
BCCI ने दिग्गज को IPL से किया बाहर…अब चुनी अपनी टॉप 4 प्लेऑफ की टीम