BCCI ने ICC को लिखा पत्र, भारत-पाक को अलग ग्रुप में रखने की मांग

Last Updated:April 25, 2025, 13:02 IST
BCCI ने ICC को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य के इवेंट्स में एक ग्रुप में ना रखा जाए. BCCI ने पुष्टि की कि वे वही करेंगे जो भारतीय सरकार तय करेगी. एक रिपोर्ट में इन सभी बातों की जानक…और पढ़ें
पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को लिखी चिट्ठी-रिपोर्ट
हाइलाइट्स
BCCI ने ICC को पहलगाम हमले के बाद लिखी चिट्ठीभारतीय टीम नहीं खेलेगी पाकिस्तान के साथ ग्रुप मैचBCCI वही करेगा जो भारतीय सरकार तय करेगी.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पाहलगाम हमलों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से लिए गए कड़े कदम की खबर सामने आ रही है. ऐसी खबर है कि BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें अनुरोध किया है कि भविष्य में होने वाले ICC के इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखा जाए. भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ ग्रुप मुकाबले में खेलना नहीं चाहती. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलती तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान होगा.
Cricbuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अब कम से कम ICC इवेंट के ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला नहीं चाहता. हालांकि दोनों टीमें ICC महिला ODI विश्व कप में भाग लेंगी जहां पाकिस्तान ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. इसमें हर एक टीम को बाकी टीमों के खिलाफ राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलना है. ICC, PCB और BCCI के बीच एक पुराने समझौते के अनुसार पाकिस्तान की टीम भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी और मेजबान देश अभी तक एक न्यूट्रल वेन्यू पर फैसला नहीं ले पाया है.
पहले BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी पुष्टि की थी कि बोर्ड वही करेगा जो भारतीय सरकार तय करेगी. हालांकि Cricbuzz ने रिपोर्ट किया कि BCCI के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है और निकट भविष्य में इस पर बात नहीं करेंगे.
साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी और मार्च के बीच आईसीसी T20 विश्व कप को कराया जाना है. BCCI को अब फैसला एशिया कप पर लेना होगा जो सितंबर में भारत में आयोजित होने वाला है. हालांकि Cricbuzz ने पहले रिपोर्ट किया था कि टूर्नामेंट पूरी तरह से एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा जिसमें दुबई और श्रीलंका संभावित स्थल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 13:02 IST
homecricket
पहलगाम हमले के बाद BCCI का एक्शन, बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड