BCCL IPO : ग्रे मार्केट दे रहा 50% मुनाफे का संकेत, ब्रोकरेज ने भी दी दांव लगाने की सलाह, क्या आप लगाएंगे पैसा?

Last Updated:January 08, 2026, 07:14 IST
BCCL IPO GMP : सोमवार को कंपनी ने अपने 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड घोषित किया था. इस घोषणा के बाद GMP उछलकर 70 फीसदी के स्तर तक पहुंच गया था. आज इसमें गिरावट आई है और यह 50 फीसदी हो गया है.
ख़बरें फटाफट
भारत कोकिंग कोल आईपीओ कल खुलेगा.
नई दिल्ली. कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लेकर निवेशकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि बीसीसीएल इश्यू के जीएमपी (GMP) में हल्की गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी बेहद मजबूत स्थिति में बना हुआ है. बीसीसीएल आईपीओ अब भी ग्रे मार्केट में 50 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. बीते सोमवार को जीएमपी 70 फीसदी था. यह आईपीओ कल यानी नौ जनवरी को खुलेगा और निवेशक इसमें 13 फरवरी तक पैसा लगा सकेंगे. एंकर निवेशक आईपीओ में 8 जनवरी से बोली लगा सकेंगे. एसबीआई सिक्योरिटीज ने बीसीसीएल आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है.
सोमवार को कंपनी ने अपने 1,071 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड घोषित किया था. इस घोषणा के बाद GMP उछलकर 70 फीसदी के स्तर तक पहुंग गया. यदि प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर (23 रुपये) को आधार माना जाए, तो कंपनी का कुल मार्केट वैल्यूएशन 10,700 करोड़ रुपये से अधिक बैठता है. एंकर निवेशक आईपीओ में 8 जनवरी से बोली लगा सकेंगे. आईपीओ के एक लॉट में 600 शेयर होंगे. यदि अपर प्राइस बैंड (₹23) पर दांव लगाते हैं तो एक लॉट के लिए आपको न्यूनतम ₹13,800 का निवेश करना होगा.
बीसीसीएल आईपीओ जीएमपी
आईपीओ के लॉन्च से पहले ही ग्रे मार्केट में बीसीसीएल शेयरों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच.इन के अनुसार, आज बीसीसीएल शेयर 11.50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर बीसीसीएल आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 50 फीसदी मुनाफा हो सकता है.
क्या आपको लगाना चाहिए बीसीसीएल IPO में पैसा?
भारत कोकिंग कोल का मार्केट प्रोफाइल इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है. यह भारत में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है. SBI सिक्योरिटीज ने बीसीसीएल आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है आईपीओ में निवेश (Subscribe) करने के पांच मुख्य आधार बताए हैं. ब्रोकरेज के अनुसार, कोकिंग कोल क्षेत्र में कंपनी की बाजार पर मजबूत पकड़ है. कंपनी के पास कोयले का विशाल भंडार मौजूद है. भविष्य के लिए कंपनी की ठोस विकास रणनीतियां है.स्टील इंडस्ट्री में कोकिंग कोल की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है और बीसीसीएल के शेयर की अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ती है.
वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इस कंपनी की 58.5% हिस्सेदारी रही है. साल 2014 में ‘मिनी रत्न’ का दर्जा प्राप्त करने वाली यह कंपनी मुख्य रूप से स्टील और पावर सेक्टर को कोयले की आपूर्ति करती है. कोकिंग कोल के अलावा, कंपनी नॉन-कोकिंग कोल और बेनिफिशिएटेड कोयला भी तैयार करती है, जिसकी मांग उद्योगों में बहुत अधिक रहती है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 07:14 IST
homebusiness
BCCL IPO : ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है आईपीओ, कितना है GMP, जानिए



