₹23 का शेयर और ₹11 का प्रीमियम, BCCL के IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया गदर

Last Updated:January 07, 2026, 09:39 IST
BCCL IPO GMP Today- भारत कोकिंग कोल को आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा. बीसीसीएल भारत में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है. बीसीसीएल आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 47 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इस कंपनी की 58.5% हिस्सेदारी रही है.
नई दिल्ली. नए साल का पहला बड़ा आईपीओ 9 जनवरी को ओपन होगा. यह इश्यू है कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का. कोकिंग कोल क्षेत्र में दबदबा रखने वाली कंपनी बीसीसीएल के आईपीओ के शेयरों के लिए आप 13 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे. यह कुल ₹1,071.11 करोड़ का बुक-बिल्ड इश्यू है. गौर करने वाली बात यह है कि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में लाया गया है. इसके तहत मूल कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड अपनी 46.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी बेच रही है. चूंकि यह पूरी तरह OFS है, इसलिए आईपीओ से प्राप्त सारा पैसा प्रमोटर (कोल इंडिया) के पास जाएगा, न कि सीधे BCCL के पास. खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में बीसीसीएल शेयर धमाल मचाए है और 47 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
बीसीसीएल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर होंगे. यदि अपर प्राइस बैंड (₹23) पर दांव लगाते हैं तो एक लॉट के लिए आपको न्यूनतम ₹13,800 का निवेश करना होगा. बीसीसीएल शेयरों का आवंटन (Allocation) 14 जनवरी 2026 को हो सकता है, जबकि 15 जनवरी 2026 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं.
देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक है बीसीसीएल
भारत कोकिंग कोल का मार्केट प्रोफाइल इसे एक मजबूत दावेदार बनाता है. यह भारत में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है. वित्त वर्ष 2025 के आंकड़ों के अनुसार, भारत के कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में इस कंपनी की 58.5% हिस्सेदारी रही है. साल 2014 में ‘मिनी रत्न’ का दर्जा प्राप्त करने वाली यह कंपनी मुख्य रूप से स्टील और पावर सेक्टर को कोयले की आपूर्ति करती है. कोकिंग कोल के अलावा, कंपनी नॉन-कोकिंग कोल और बेनिफिशिएटेड कोयला भी तैयार करती है, जिसकी मांग उद्योगों में बहुत अधिक रहती है.
बीसीसीएल आईपीओ जीएमपी
आईपीओ के लॉन्च से पहले ही ग्रे मार्केट में बीसीसीएल शेयरों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच.इन के अनुसार, आज बीसीसीएल शेयर 11 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर बीसीसीएल आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 47 फीसदी मुनाफा हो सकता है. सरकारी स्वामित्व और मजबूत बिजनेस मॉडल को देखते हुए, यह आईपीओ उन निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है जो लंबी अवधि के लिए कोल और एनर्जी सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 09:39 IST
homebusiness
₹23 का शेयर और ₹11 का प्रीमियम! BCCL के IPO ने ग्रे मार्केट में मचाया गदर



