कमरे में रूम हीटर चलाकर सोते हैं, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है खतरनाक, इन बातों का रखें ध्यान – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 10, 2026, 10:00 IST
Room Heater Safety Tips: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर व ब्लोअर और अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, जिसको लेकर अब फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अगर आप भी सोते समय अपने रूम में रूम हीटर और अंगीठी जलाते हैं तो थोडा सावधानी जरूर बरतें.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय कड़ाके की ठंड हो रही है. वहीं दूसरी ओर ठंड से बचने के लिए लोग रूम हीटर, ब्लोअर और अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही होने के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, जिसको लेकर अब फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अगर आप भी सोते समय अपने रूम में रूम हीटर और अंगूठी या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.

रूम हीटर, ब्लोअर या अंगीठी जलाकर सोने से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है. यहां तक थोड़ी सी लापरवाही होने के कारण ऐसे में जान भी जा सकती है. आइए जानते हैं कि ठंड से बचाने वाले ये साधन इतने खरतनाक कैसे हो सकते हैं और इससे कैसे बचा सकता है.रूम हीटर और अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सांस की नली के जरिये शरीर में पहुंचकर श्वसनतंत्र व अस्थमा के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है. ब्रोंकाइटिस और साइनस से जूझ रहे लोगों की एलर्जी रूम हीटर से बढ़ सकती है.

ऐसे लोगों को हीटर के पास बैठने पर कफ बनने लगता है. साथ ही छींक और खांसी आने लगती है. इसके अलावा हृदय से जुड़ी बीमारियों का इलाज करा रहे और स्मोकिंग करने वाले लोगों को रूम हीटर चलाकर सोने से कई तरह के खतरे बढ़ जाते हैं.रूम हीटर कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घटाने के साथ ही नमी भी खत्म कर देता है. इससे आखों की नमी भी खत्म हो सकती है. इससे आंखों में ड्राईनेस आ जाती है. इससे आंखों में खुजली या जलन हो सकती है. इससे कंजेक्टेवाइटिस भी हो सकता है. इंफेक्शन बढ़ने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है. वहीं, त्वचा रोग के मरीजों की स्किन रूम हीटर के इस्तेमाल से खुश्क हो सकती है. हीटर से निकलने वाले जहरीले कण स्किन एलर्जी को बढ़ा सकते हैं.
Add as Preferred Source on Google

सोने के समय लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में जब वह लोग सुबह उठते हैं तो अचानक उनके सिर में दर्द होने लगता है. सिरदर्द की शिकायत होने लगे तो समझ जाइए कि कमरे में ऑक्सीजन का स्तर घट गया है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ गई है. इसके अलावा चक्कर आना, पेट में दर्द, असहज महसूस होना, उल्टी आना और कमजोरी होना भी कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भर जाने के संकेत हैं. ऐसे में रूम हीटर चलाते समय कमरे में करीब 5 लीटर बाल्टी में पानी भरकर रख ले ऐसे में कमरे में पर्याप्त मात्रा में नमी बनी रहेगी

सर्दियों के मौसम में रूम हीटर के तारों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है.तारों में किसी भी तरह का डैमेज यह गलत कनेक्शन शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है, जिससे आग लग सकती है। इसलिए हमेशा यह ध्यान रखें कि रूम हीटर के तार सही स्थिति में हों और कोई भी वायर कट या डैमेज न हो। इसके अलावा, रूम हीटर को ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना से बचा जा सके. बंद कमरे में रूम हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर आप बंद कमरे में रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दरवाजा को हल्का ओपन रखें जिससे ऑक्सीजन मिलती रहे रूम हीटर इस्तेमाल करते समय नमी का विशेष ध्यानरखें

रात में सोते समय रूम हीटर चालू रखना भी जोखिम भरा माना जाता है. इसलिए बेहतर है कि सोने से पहले कमरे को गर्म कर लें और फिर रूम हीटर को बंद कर दें। लंबे समय तक बिना ब्रेक के रूम हीटर चलाने से ओवरहीटिंग हो सकती है, इसलिए बीच-बीच में हीटर को बंद करना चाहिए.<br />कमरे में वेंटिलेशन बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए दरवाजे-खिड़कियां पूरी तरह बंद कर लेते हैं जिससे ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 10, 2026, 09:58 IST
homelifestyle
कमरे में रूम हीटर चलाकर सोते हैं, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है खतरनाक



