पीएम मोदी से मिलेगी राजस्थान की ये बेटी, चूरू का बढ़ेगा मान, जानें क्यों जा रही दिल्ली

रिपोर्ट- नरेश पारीक
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले की बेटी का नाम देश की उन बेटियों में शामिल किया गया है, जो अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली जा रही हैं. चूरू के छोटे से गांव छाजूसर की डोली सारस्वत आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्यपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी. डोली सारस्वत का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना यानी NSS की उस टोली के लिए हुआ है, जो राजस्थान की तरफ से इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी. देशभर के NSS कैडेटों के साथ डोली को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला है. डोली के अलावा राजस्थान की और 10 बेटियों को भी ये मौका हासिल हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर 26 जनवरी की परेड में शामिल होने का सपना देश के हर युवा के मन में होता है. चंद खुशनसीब ही होते हैं, जिन्हें इस अवसर का गवाह बनने का मौका मिल पाता है. चूरू की रहने वाली डोली सारस्वत भी इन्हीं युवाओं में से एक है, जो अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए सेलेक्ट हुई है. राज्यभर के NSS कैडेटों में से डोली सारस्वत जैसी केवल 10 लड़कियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राजस्थान से चुना गया है.
लोहिया कॉलेज के लिए गौरव की बात
डोली ने बताया कि वह साधारण परिवार से आती हैं. इसलिए जब उनका चयन 26 जनवरी के लिए जाने वाली टीम में हुआ, तो ये उनके और पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. डोली ने कहा कि रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड करने का सपना अब पूरा होगा. राजकीय लोहिया महाविद्यालय की बीएससी फ़ाइनल ईयर की स्टूडेंट डोली अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देती हैं. वह कहती हैं कि उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का है. लोहिया महाविद्यालय से पहली बार किसी छात्रा का 26 जनवरी की परेड के लिए चयन हुआ है. इसको लेकर महाविद्यालय का स्टाफ भी खुश है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ जेबी खान कहते हैं कि डोली का चयन महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है.
ऐसे होता है चयन
- लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जेबी खान कहते हैं कि राजपथ पर होने वाली परेड के चयन के लिए जरूरी है छात्र या छात्रा NSS या NCC से जुड़े हुए हों.
- डोली सारस्वत NSS की स्वयंसेविका है, जिसका चयन बीकानेर में एक दिवसीय कार्यक्रम में राज्य जनसंपर्क अधिकारी ने किया.
- डोली ने बताया कि लोहिया महाविद्यालय से 8 और पूरे प्रदेश से 58 स्टूडेंट आए थे, जिनमें से 10 स्टूडेंट का चयन किया गया.
- डोली ने बताया कि इसके लिए 100 नंबर का एग्जाम होता है, जिसमें 50 नंबर की परेड, 30 नंबर की कल्चरल एक्टिविटी, 10 नंबर का इंटरव्यू और 10 नंबर फिजिकल फिटनेस के मिलते हैं.
- डॉ खान ने बताया कि डोली 1 जनवरी को दिल्ली जाएगी. वहां 25 दिन पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा. 26 जनवरी को परेड होगी. इसके बाद 26 से 31 जनवरी तक राष्ट्रपति भवन, पीएम आवास जाने का कार्यक्रम होता है.
.
Tags: Churu news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 13:16 IST