बारिश में रहें सावधान! एक छोटी सी चूक से युवा की हो गई मौत…उसके बाद भी दान की आंख

कृष्ण कुमार गौर/जोधपुर: जोधपुर की कायलाना झील में आज एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़के की पानी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद लड़के को रेस्क्यू कर गोताखोरों की टीम ने पानी से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों की टीम ने मृत घोषित कर दिया. दरअसल गोताखोर टीम को सूचना मिली कि कायलाना पर शिकारगढ़ से पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने 4 बच्चें आए है जिसमें में एक 17 वर्षीय बच्चा पैर फिसलने से पानी में गिर गया. सूचना मिलते ही तुरंत प्रभाव पर दाऊ लाल मालवीय के नेतृत्व में भरत मालवीय, कमलेश सैन, भरत चौधरी और इंद्र मीणा ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया.
तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कर तुरंत प्रभाव से अस्पताल भेज दिया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया. गोताखोर भरत चौधरी की अपील है कि बारिश का मौसम चल रहा है ऐसी जगहों से दूर रहें. अचानक कोई भी पैर स्लिप हो जाता है इसलिए पानी से दूर रहें.इतनी ऊंचाई से गिरा लड़काराजीव गांधी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि मृतक कुशाग्रसिंह पुत्र रणजीतसिंह (17) डेगाना के खिंदाज गांव का रहने वाला था. जोधपुर में उनके पिता रणजीत सिंह जॉब करते हैं. कुशाग्र सिंह यूरो इंटरनेशनल स्कूल में 11 क्लास का स्टूडेंट था. रविवार को मोहल्ले और स्कूल के चार दोस्तों के साथ वह कायलाना झील घूमने गया था. यहां शिकारगढ़ की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करते हुए झील में गिर गया. वह करीब 20 फिट की उंचाई से झील में गिरा था. साथ के बच्चों के चिल्लाने में झील पर मौजूद लोगों ने पुलिस व गोताखोरों को सूचना दी. जिसके बाद उसे ढूंढना शुरू किया गया.
शव का किया गया पोस्टमार्टमघटना सुबह की है. शव को झील से निकाल कर एमजीएच की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया. जहां परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया. इसके साथ ही उसकी आंखों को दान किया गया है. मृतक किशोर मूल डेगाना का रहने वाला है और जोधपुर में उसके पिता नौकरी करते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:09 IST