जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले ज़रूर पढ़ें ये बातें, नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी! एक्सपर्ट ने बताए सीक्रेट टिप्स

जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले ज़रूर पढ़ें ये बातें, नहीं तो हो सकती है…
Farm Land Registry Process Tips Video: खेत या जमीन की रजिस्ट्री एक बेहद महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें थोड़ी सी चूक भी बड़ा नुकसान करा सकती है. रजिस्ट्री केवल दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भर नहीं होती, बल्कि यह कानूनी रूप से स्वामित्व हस्तांतरण की वैधानिक प्रक्रिया होती है. इसलिए खेत की रजिस्ट्री करवाने से पहले पूरी जाँच और सावधानी बरतना जरूरी है. सीकर जिले के खाटूश्यामजी नगर पालिका पटवारी रोहिताश सेपट ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जब खेत की ज़मीन खरीदता है, तो सबसे पहले उसे खसरा नंबर और जमाबंदी रिकॉर्ड की जाँच करनी चाहिए. यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि जो व्यक्ति खेत बेच रहा है, वह वास्तविक मालिक ही हो. इसके अलावा यह भी जाँच लें कि उस ज़मीन पर किसी प्रकार का विवाद, बंधक या सरकारी रोक (स्टे आदेश) तो नहीं है. उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन रिकॉर्ड्स की मदद से ज़मीन की जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाइट पर आसानी से देखी जा सकती है, जिससे धोखाधड़ी की संभावना काफी कम हो जाती है.
homevideos
जमीन की रजिस्ट्री कराने से पहले ज़रूर पढ़ें ये बातें, नहीं तो हो सकती है…




