ससुर और परिवार के साथ खूबसूरत पल, एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने यहां मनाया अपना पहला 43वां जन्मदिन, देखें मनमोहक Video

उदयपुर:- उदयपुर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपना 43वां जन्मदिन बड़े ही खास और यादगार अंदाज में मनाया. उनके जन्मदिन के साथ उनके ससुर का जन्मदिन भी इसी दिन था. इसे खास बनाने के लिए दीया मिर्जा ने उदयपुर की चूंडा शिकार ओडी में प्रकृति के बीच अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ नजर आईं. द अमेजॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसकी पोस्ट शेयर की है.
प्रकृति के बीच सुकून भरा उत्सव‘रहना है तेरे दिल में’ फेम दीया मिर्जा ने अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित इस पुरानी पत्थर से बनी लक्जरी संपत्ति में समय बिताया. उन्होंने सूरज के नीचे गर्मजोशी भरे पलों का आनंद लिया, नाव और जीप सफारी की सवारी की और मनमोहक सूर्यास्त का दीदार किया. दीया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं, ने इस मौके पर प्रकृति के साथ ताल-मेल बिठाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें:- कहीं ये नया साल आपने लिए बन ना जाए बर्बादी का कारण! राजस्थान वाले हो जाए सावधान, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
प्रकृति का अनोखा अनुभवचूडा शिकार ओडी, उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित, एक लक्जरी निजी रिजर्व है. यह 150 हेक्टेयर के घने जंगल, सुंदर वुडलैंड और झील के मनोरम दृश्यों के साथ वन्यजीव अनुभव और पांच सितारा आराम का अनूठा संयोजन प्रस्तुत करता है. यहां पर्यटक तेंदुए, जंगली सूअर, हिरण, ग्रे लंगूर और स्थानीय पक्षियों समेत विभिन्न जीव-जंतुओं को देखने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, संपत्ति पारंपरिक राजस्थानी संगीत और आतिथ्य के लिए भी जानी जाती है. आपको बता दें कि उदयपुर की इस खास जगह पर इससे पहले शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बिपाशा बसु भी अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता कर गई हैं. वहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसकी खास तस्वीरें साझा की थी.
Tags: Bollywood news, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:34 IST