सादगी में ही सुंदरता है… माथे पर बिंदी और सफेद सूट, पंजाब किंग्स हारी पर प्रीति जिंटा दिल जीत गईं

Last Updated:April 06, 2025, 16:49 IST
Preity Zinta IPL 2025: पंजाब किंग्स भले ही राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल 2025 में शनिवार रात हार गई. लेकिन दिल तो पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा जीत गईं.
पंजाब के मैच में प्रीति जिंटा
हाइलाइट्स
सफेद सूट और छोटी बिंदी लगाकर पहुंचीं प्रीति जिंटापंजाब किंग्स मैच हारी, लेकिन दिल प्रीति जीत गईंमैच के बाद अपने प्लेयर्स को गले लगाकर बढ़ाईं हिम्मत
नई दिल्ली: आईपीएल कुछ नाम और चेहरों के बिना अधूरा है. प्रीति जिंटा भी उन्हीं में से एक हैं. एक वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार प्रीति पंजाब किंग्स की सह मालकिन हैं. मुल्लांपुर में अपने होम ग्राउंड पर जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में प्रीति पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पहुंचीं तो सारी निगाहें मानो उन पर ही ठहर गईं.
सफेद सूट और छोटी सी नीली बिंदी में प्रीति बेहद हसीन लग रहीं थीं. कैमरामैन जब-जब उन पर फोकस करता स्टेडियम बिग स्क्रीन पर अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को निहारता. इधर टीवी पर चिपके फैंस भी प्रीति की हर अदा पर दिल हार रहे थे.
पंजाब के मैच में प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा के नूर को देखकर ये मानना मुश्किल था कि उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है. हर विकेट, चौके, छक्के पर उनके चेहरे के बदलते एक्सप्रेशन देखने लायक थे. पंजाबी कुड़ी बनकर पहुंचीं प्रीति की टीम भले ही मैच हार गईं, लेकिन दिल तो उन्होंने ही जीता.
पंजाब के मैच में प्रीति जिंटा
प्रीति मैच खत्म होने के बाद गले लगाकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और दूसरे प्लेयर्स की हिम्मत बढ़ाते नजर आईं. मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को डबल हेडर खेला गया. रविवार रात को दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पंजाब के मैच में प्रीति जिंटा
जवाब में पंजाब की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई. 41 गेंद में 62 रन बनाने वाले नेहल वढेरा टीम के बेस्ट स्कोरर रहे. राजस्थान के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब किंग्स की हार की स्क्रिप्ट लिख दी थी. इन झटकों से पंजाब की टीम कभी उबर ही नहीं पाई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 06, 2025, 16:49 IST
homecricket
सादगी में ही सुंदरता, माथे पर बिंदी और सफेद सूट, पंजाबी कुड़ी प्रीति जिंटा