Beauty pageant and reality show will showcase talent from across | ब्यूटी पीजेंट और रियलिटी शो में देशभर से टैलेंट रैंप पर दिखाएंगी जलवा
जयपुरPublished: Dec 27, 2022 10:18:42 pm
राजधानी जयपुर में 17, 18 और 19 मार्च को ब्यूटी पीजेंट और रियलिटी शो का आयोजन किया जाएगा। ब्यूटी पीजेंट के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को लॉन्च किया गया। इंडियन टेलीविजन फैशन वीक-2023 के नाम से होने वाले कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन स्थित एक होटल में किया जाएगा।

ब्यूटी पीजेंट और रियलिटी शो में देशभर से टैलेंट रैंप पर दिखाएंगी जलवा
जयपुर। राजधानी जयपुर में जेट्रएम प्रोडक्शन की ओर 17, 18 और 19 मार्च को ब्यूटी पीजेंट और रियलिटी शो का आयोजन किया जाएगा। ब्यूटी पीजेंट के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को लॉन्च किया गया। इंडियन टेलीविजन फैशन वीक-2023 के नाम से होने वाले कार्यक्रम का आयोजन सिविल लाइन स्थित एक होटल में किया जाएगा। प्रोगाम के एक्जीक्यूटिव पार्टनर डायरेक्टर बृजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीजेंट में देशभर से 3000 गर्ल्स का चयन किया जाएगा। जजेज उनमें से 300 लड़कियों का सेमीफाइनल के लिए चयन करेंगे। अंत में फाइनल मुकाबले के लिए राजधानी जयपुर में 30 लड़कियों को जयपुर बुलाया जाएगा।