ब्यूटी पार्लर चलाती थी ब्यूटीफुल महिला, कारोबारी को प्यार से बुलाया अपने पास, वो भागा-भागा गया और फिर लगा रोने

Last Updated:April 14, 2025, 07:13 IST
Barmer News : बाड़मेर में एक और कारोबारी कातिल हसीना का शिकार हो गया. इस कातिल हसीना ने कारोबारी को प्यार से अपने पास बुलाकर और उसे बंधक बना लिया. बाद में उसे अद्धनग्न कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर 60 लाख…और पढ़ें
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर कारोबारी को बंधक बना लिया.
हाइलाइट्स
ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने कारोबारी को बंधक बनाया.अश्लील वीडियो बनाकर 60 लाख रुपये की मांग की.पुलिस ने महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया.
बाड़मेर. अनजान महिला से महिला से दोस्ती कितनी भारी पड़ सकती है इसका अंदाजा जालोर के एक कारोबारी के साथ हुई घटना से लगाया जा सकता है. यह कारोबारी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ब्यूटीफुल महिला से दोस्ती कर बैठा. उसने एक दिन कारोबारी को प्यार से बुलाया तो वह उसके पास दौड़ा-दौड़ा चला गया. लेकिन उसके बाद इस कातिल हसीना ने कारोबारी का जो हश्र किया उससे उसकी रूह कांप गई. हसीना ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कारोबारी को किडनैप कर लिया. फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और 60 लाख रुपये की डिमांड कर डाली.
60 लाख रुपये का नाम सुनते ही कारोबारी के होश उड़ गए. फिर सौदेबाजी हुई तो मामला 15 लाख पर जाकर तय हुआ. कारोबारी के पास कैश नहीं था. इसलिए हसीना और उसके साथियों ने कारोबारी से चार चेक ले लिए. बाद में उसे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कातिल हसीना समेत उसके दो साथियों को धरदबोचा है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
महिला ने कारोबारी को बाड़मेर बुलाया थापुलिस के अनुसार जालोर निवासी व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दो तीन महीने पहले सिरोही जिले के रेवदर इलाके के निबंज निवासी विमला से संपर्क हुआ था. वह फिलहाल बाड़मेर के महावीर नगर में रहती है. विमला ब्यूटी पार्लर चलाती है. बीते 7 अप्रैल की रात को विमला ने कारोबारी को फोन कर बाड़मेर में बुलाया. इस पर वह बाड़मेर पहुंच गया. वहां विमला और उसके साथियों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया.
कारोबारी को किडनैप कर रातभर घुमाते रहेउसके बाद उसे अर्धनग्न कर उसका वीडियो बनाया और 60 लाख रुपये की मांग की. इससे कारोबारी डर गया और इतने रुपये नहीं होने की बात कही. बाद में 15 लाख रुपये में डील तय हुई. व्यापारी के पास रुपये नहीं होने पर आरोपियों ने उसे किडनैप कर इधर-उधर घुमाया. इस बीच किसी तरह से मामले की भनक पुलिस को लग गई. इस पर आरोपियों ने कारोबारी को 8 अप्रैल की शाम 4 बजे गुड़ामालनी इलाके में छोड़ दिया और भाग गए.
महिला और उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोचागुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि आरोपी महिला ने अपने साथी रतन कुमार, बाबूराम और अर्जुनसिंह के साथ मिलकर कारोबारी को रातभर बंधक बनाकर रखा था. कैश नहीं मिलने पर उससे चार चेक ले लिए और उसे गुड़ामालनी में जीवण हॉस्पिटल के पास छोड़कर भाग गए. इस मामले में अब तक विमला, रतनलाल और बाबूलाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 07:13 IST
homerajasthan
ब्यूटीफुल महिला ने कारोबारी को प्यार से बुलाया अपने पास और फिर…