Beauty Tips: चेहरे पर पाउडर लगाते वक्त न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकती है स्किन, जानें सही मेकअप टिप्स

Last Updated:January 09, 2026, 05:58 IST
Face Beauty Tips: पाउडर हर महिला की मेकअप किट का जरूरी हिस्सा है, लेकिन गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर यह त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है. स्किन टाइप के अनुसार पाउडर का चयन करना बेहद जरूरी है. पाउडर लगाने से पहले चेहरे की सफाई और मॉइस्चराइजिंग जरूरी होती है. सही तकनीक से लगाया गया पाउडर चेहरे को नेचुरल और फ्रेश लुक देता है, जबकि लापरवाही से मुंहासे और दाग-धब्बे बढ़ सकते हैं.
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पाउडर हर महिला की मेकअप किट का अहम हिस्सा बन चुका है. घर से बाहर निकलते समय चेहरे की ताज़गी बनाए रखने और पसीने या चिपचिपाहट से बचने के लिए पाउडर का इस्तेमाल आम बात है. लेकिन अगर पाउडर गलत तरीके से या बिना सावधानी के लगाया जाए, तो यही पाउडर त्वचा की सुंदरता को निखारने की बजाय नुकसान भी पहुँचा सकता है. इसलिए पाउडर लगाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.

खूबसूरत दिखने की चाह में महिलाएं रोज़ाना मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें फेस पाउडर सबसे आम और जरूरी कॉस्मेटिक माना जाता है. सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि हर त्वचा एक जैसी नहीं होती. किसी की त्वचा तैलीय होती है, तो किसी की रूखी या संवेदनशील. ऐसे में अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही पाउडर का चयन करना चाहिए. तैलीय त्वचा वालों को ऑयल-फ्री या मैट फिनिश पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए, जबकि रूखी त्वचा वालों के लिए मॉइस्चराइजिंग या क्रीम बेस्ड पाउडर बेहतर रहता है.

पाउडर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी है. गंदे या पसीने से भरे चेहरे पर पाउडर लगाने से रोमछिद्र बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या बढ़ जाती है. चेहरे को धोने के बाद हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं और फिर पाउडर का प्रयोग करें, इससे पाउडर चेहरे पर समान रूप से बैठेगा. ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा चौधरी ने बताया कि मेकअप करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है.
Add as Preferred Source on Google

कंसीलर का इस्तेमाल-कंसीलर का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए. उंगलियों से टैप करके इसे आंखों के नीचे की ओर नाक के आस-पास लगाना चाहिए. उसके बाद कंसीलर ब्रश की मदद से इसे फाइनल टच देना चाहिए. आंखों का मेकअप-आंखों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए आई मेकअप को ट्रेंड के अनुसार करना ही बेहतर होता है. वैसे तो आंखों पर करीने से लगा काजल और आईलाइनर ही काफी हद तक सुंदर बना देता है, लेकिन खास मौके पर इनके मेकअप पर ध्यान देना जरूरी होता है.

आइब्रो पेंसिल का सही इस्तेमाल-आइब्रो को फील करते समय एक ही शेड का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. कई रंगों के इस्तेमाल से आइब्रो अजीब दिख सकती है. अपर वाॅटर लाइन को अनदेखा न करें-अक्सर हम काजल लगाते वक़्त अपर वाॅटर लाइन को नजरअंदाज कर देते हैं. लोअर वाॅटर लाइन में काजल लगाने के तुरंत बाद आंखें बंद कर लेनी चाहिए, ताकि अपर वाटर लाइन में भी काजल लग जाए.

ब्लश आपके लुक को परफेक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाता है. सही रंग का चुनाव बेहद जरूरी होता है. ब्लश बहुत ज्यादा हैवी नहीं होना चाहिए. हल्के हाथ से लगाया गया ब्लश चेहरे की सुंदरता को निखारता है. गालों की बनावट के अनुसार ब्लश लगाना बेहतर रहता है. वहीं लिप लाइनर का रंग लिपस्टिक से मेल खाता होना चाहिए. लिप लाइनर का इस्तेमाल केवल होंठों की बाहरी लाइन को उभारने के लिए करें. पूरे होंठ भरने से लुक कृत्रिम लग सकता है. सही मेकअप संतुलन जरूरी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 09, 2026, 05:58 IST
homelifestyle
पाउडर लगाने की ये गलतियां बिगाड़ सकती हैं स्किन, जानें सही मेकअप तरीका



