World Cup से पहले जसप्रीत बुमराह दे रहे अशुभ संकेत, आखिरी वनडे में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, कैसे पार लगेगी नैय्या?

हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा.
भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने फैंस को लंबा इंतजार कराया है. टी20 वर्ल्ड कप से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक कई बड़े इवेंट्स में बुमराह इंजरी के चलते बाहर रहे. एक साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और फैंस में खुशी की लहर छा गई. लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखें तो वे मेगा टूर्नामेंट से पहले स्टार गेंदबाज अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने इंजरी से लौटने के बाद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली. इसके बाद उन्होंने एशिया कप में दमखम दिखाया. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के सामने जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप से पहले खुद को टेस्ट किया. आयरलैंड की टी20 सीरीज को किनारे कर यदि वनडे की बात करें तो बुमराह 5 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 1 मैच, श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2 वनडे खेले हैं. इस दौरान उनके खाते 8 विकेट लगे. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 3 विकेट भी शामिल हैं.
तीसरे वनडे में हाथ लगा अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद कंगारू टीम ने अपना असली रूप दिखाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. जिसमें से एक नाम जसप्रीत बुमराह का भी था, जिन्होंने खूब रन लुटाए. बुमराह ने अपने करियर का सबसे महंगा स्पेल दोबारा फेंक दिया. उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लेकर 81 रन लुटाए. इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में इतने ही रन लुटाए थे, लेकिन उस दौरान बुमराह के नाम 2 विकेट ही आए.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 8 अक्टूबर को खेलना है. अब देखना होगा कि बुमराह वर्ल्ड कप का आगाज किस अंदाज में करते हैं.
वनडे में अब तक बुमराह का सबसे महंगा स्पेल
2/81 vs इंग्लैंड, कटक, 2017 (9 ओवर)
3/81 vs ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2023
2/79 vs इंग्लैंड, पुणे, 2017
2/79 vs इंग्लैंड, पुणे, 2017
1/79 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
.
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 17:24 IST