‘क्योंकि सास भी…’ की शुरुआत से पहले फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, कैमियो में नजर आएंगी जेनिफर विंगेट?

Last Updated:July 26, 2025, 18:23 IST
शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जुलाई से टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. लोग तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी को एक बार फिर देखने के लिए बेताब हैं, जिसने उनका इमोशनल बॉन्ड 25 साल पुराना ह…और पढ़ेंजेनिफर विंगेट टीवी की पॉपुलर स्टार हैं.
हाइलाइट्स
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल पहले टीवी पर आता था.’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जेनिफर विंगेट का स्पेशल कैमियो हो सकता है.जेनिफर विंगेट अपनी यादगार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं.नई दिल्ली: शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. प्रोमो आने के बाद से ही लोग यह जानने को बेताब हैं कि इस बार विरानी परिवार की कहानी में कौन-कौन से पुराने या नए चेहरे जुड़ेंगे. इस शो की खास बात इसकी इमोशनल कहानी और समय से जुड़ा ड्रामा है, जो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. अब सबको ये जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी में क्या नया होगा और कौन-कौन सरप्राइज एंट्री करेगा.
दर्शकों के इंतजार के बीच एक और बड़ी खबर ने उन्हें और भी उत्साहित कर दिया है. दरअसल, चर्चा है कि जानी-मानी और बेहद पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस नए सीजन में एक खास कैमियो करती नजर आ सकती हैं. टीवी की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक जेनिफर की एंट्री की खबर से ही फैंस में हलचल मच गई है. अब हर कोई सोच रहा है कि अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी मौजूदगी इस कहानी में कौन-सा नया और अलग रंग भर सकती है.
फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइजअपनी दमदार एक्टिंग और हर किरदार में जान डाल देने वाली अदाकारी के लिए मशहूर जेनिफर विंगेट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ जाती हैं. ऐसे में अगर वो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे आइकॉनिक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनती हैं, तो ये फैंस के लिए एक यादगार सरप्राइज होगा. उनके शामिल होने की अटकलों ने नए सीजन को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि कहीं ये जेनिफर वाला मोमेंट इस शो की विरासत का सबसे खास हिस्सा न बन जाए.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
homeentertainment
‘क्योंकि सास भी…’ के फैंस को मिला सरप्राइज, जेनिफर की शो में खास एंट्री?