‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी! OTT पर नए अंदाज में दिखाई जाएगी तुलसी-मिहिर’ की कहानी

Last Updated:May 16, 2025, 21:45 IST
एकता कपूर का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नए अंदाज में जियो हॉटस्टार पर 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में लौट रहा है. रोनित रॉय और अमर उपाध्याय ने खुशी जताई.
शो हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा. (फोटो साभार: IANS)
हाइलाइट्स
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी जियो हॉटस्टार पर होगी.20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में दिखाया जाएगा.रोनित रॉय और अमर उपाध्याय ने खुशी जताई.
नई दिल्ली: भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो का नाम लें, तो एकता कपूर का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ लिस्ट में टॉप पर आता है. हिट शो नए अंदाज में फिर से प्रसारित होने जा रहा है. यह 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा. बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज आज के दर्शकों के साथ पुराने दर्शकों को जोड़ती है.
निर्माता एकता कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘जब हमने दो दशक पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविजन विरासत का इतना अहम हिस्सा बन जाएगा. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के साथ हमारा इरादा मूल सीरीज के सबसे शानदार पलों को नए फॉर्मेट में फिर से देखना है.’
रोनित रॉय को हुआ गर्वएकता कपूर ने बताया, ‘यह उन किरदारों, भावनाओं और कहानियों के लिए एक सम्मान की तरह है, जो गहराई से इसके साथ जुड़े हुए हैं. हम पुराने और नई पीढ़ी के लिए जियो हॉटस्टार पर नए सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं.’ सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने कहा, ‘मैं उत्साहित हूं कि जियो हॉटस्टार इस टाइमलेस स्टोरी को नए और रचनात्मक तरीके से जीवंत करने जा रहा है. लोगों के दिलों के इतने करीब की कहानी को पुराने फैंस और नए दर्शकों से जुड़ते हुए देखना अद्भुत है. मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
—- Polls module would be displayed here —-
अमर उपाध्याय ने भी जताई खुशीमिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अमर उपाध्याय ने कहा कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के जरिए उस दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है. यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिसने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी.’ 3 घंटे की मिनी फिल्म हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomeentertainment
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी! OTT पर नए अंदाज में दिखाई जाएगी कहानी



