अपना बॉस खुद बनें, सिर्फ 10 लाख में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी सवा लाख रुपये कमाई

नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता लगातार बढ रही है. ईवी स्कूटर और बाइक्स तो अब युवाओं के साथ बड़े-बुजुर्गों की पहली पसंद बन गए हैं. चलाने में आसानी, लाइसेंस की जरूरत न होने और कम खर्च इनके लोकप्रिय होने की प्रमुख वजहें हैं. ईवी की बढती मांग की वजह से ई-बाइक रेंटल बिजनेस एक मोटे मुनाफे वाला व्यवसाय बन गया है. यदि आप कम पूंजी में प्रॉफिटेबल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर रेंटल व्यवसाय आपको शुरू करना चाहिए. सही प्लानिंग, मार्केटिंग, और मेंटेनेंस के साथ आप इस बिजनेस से हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.
ई-बाइक रेंटल बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप केवल 10 लाख रुपये लगाकर ही यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. एक अच्छी क्वालिटी की ई-बाइक 60,000 रुपये तक में आ जाती है. आप दस बाइक्स के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं. बाइक्स के साथ आपको चार्जिंग स्टेशन, ऑफिस और गोदाम, ऐप या वेबसाइट और रजिस्ट्रेशन और ऑफिस हेल्प के लिए भी कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
कहां, कितना लगाना होगा पैसा
ई-बाइक रेंटल बिजनेस में आपका सबसे ज्यादा पैसा ई-स्कूटर खरीदने पर खर्च होगा. अगर आप दस स्कूटर के साथ काम शुरू करते हैं तो आपको कम से कम 600000 रुपये लगाने होंगे. आपको ऑफिस या शोरूम के किराए का एडवांस देने को भी शुरुआत में कम से कम 60-70 हजार रुपये लगाने होंगे. ई-बाइक को चार्ज करने को भी आपको चार्जिंग स्टेशन पर कम से कम एक लाख रुपये लगाने होंगे.
ऐप, वेबसाइट और अपने बिजनेस के प्रचार पर भी आपको अच्छा पैसा खर्च करना होगा, जो कम से कम 1,00,000 तक जाएगा. इसके अलावा हेलमेंट, इंश्योरेंस आदि पर भी कम से कम 50 हजार रुपये खर्च हो जाएंगे. ऑफिस के फर्नीचर और साजसज्जा पर भी कम से कम एक लाख रुपये खर्च हो जाएगा. इस तरह कुल मिलाकर आप दस लाख रुपये में यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
कैसे और कितनी होगी कमाई
कमाई रेंटल मॉडल, बाइक की संख्या और ग्राहक आधार पर निर्भर करेगी. अगर आपको प्रति घंटा के हिसाब से 100 रुपये किराया मिलता है और दिन में एक बाइक 6 घंटे किराए पर दी जाती है, तो प्रति बाइक 600 रुपये प्रतिदिन की कमाई होगी. इस तरह दस बाइक से रोज 6000 रुपये आमदनी हो सकती है, यानी महीने की 180000 रुपये. अगर हम एक बाइक से हर दिन की औसतन कमाई 400 रुपये भी माने तो आपको हर महीने 1.2 लाख रुपये की आमदनी हो सकती है.