Bee attack pali when a family reached mata rani temple to darshan

Last Updated:March 26, 2025, 16:08 IST
रोहट एरिया के चोटिला गांव के निकट भाकरी पर बने माता के मंदिर में दर्शन करने बुधवार सुबह लोग गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. बचने के लिए लोग इधर–उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा न…और पढ़ेंX
मधुमक्खियों के अटैक से घायल हुए 10 लोग
हाइलाइट्स
पाली में मधुमक्खियों का आतंक बढ़ता जा रहा है.माता मंदिर में दर्शन करने गए 10 लोग घायल हुए.घायलों का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में जारी है.
पाली:- अगर आप पाली जिले में हैं, तो सावधान हो जाए, क्योकि पाली में इन दिनों मधुमक्खियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. मधुमक्खी लोगों पर आक्रमक होकर उनको अपना शिकार बनाती जा रही हैं. एक ओर मामला पाली जिले के रोहट का सामने आया, जहां पर विश्व प्रसिद्ध चोटिला गांव के निकट एक माता मंदिर में दर्शन करने गए लोगों पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
मधुमक्खियों के हमले में 6 बच्चों और तीन महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण कंधों पर उठाकर नीचे लाए और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया. आखिर कब तक मधुमक्खियां इसी तरह इंसानों को अपना शिकार बनाती रहेंगी.
मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, तो मधुमक्खियों ने बोल दिया हमलाजानकारी के अनुसार, रोहट एरिया के चोटिला गांव के निकट भाकरी पर बने माता के मंदिर में दर्शन करने बुधवार सुबह लोग गए थे. इस दौरान मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. बचने के लिए लोग इधर–उधर भागने लगे, लेकिन मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.
मधुमक्खियों के इस हमले में छोटे बच्चे और दो महिलाएं घायल हो गईं. ये सभी भाकरी पर ग्रामीणों को अचेत हालत में मिले. उन्हें ग्रामीण कंधों पर उठाकर नीचे लाए. फिर बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड लाया गया, जहां घायलों का उपचार जारी है. ज्यादातर घायलों के मुंह ओर माथे पर मधुमक्खियों ने काटा.
यह सभी लोग हो गए घायलरोहट एरिया के निम्बली ब्राह्मण निवासी पुखराज, शौर्य,तान्या, नवीन,रोशनी, दीक्षा, तरुणा ,संगीता (35) पत्नी भीमाराम, धोलेरिया ,संगीता व ललिता घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो मंदिर दर्शन के लिए गए थे. इस तरह लगातार बढ़ते मधुमक्खियों के हमले के बाद अब जिम्मेदारों को इसमें आगे आकर इसका समाधान करना चाहिए, ताकि मधुमक्खियों के आतंक से पाली को मुक्त कराया जा सके.
First Published :
March 26, 2025, 16:08 IST
homerajasthan
पाली में उड़ने वाले इस जीव से खौफ में लोग! अब एक और परिवार को बनाया शिकार