Bee Sting Remedy | Wasp Sting Home Remedies | Natural Treatment for Sting | Pain Relief Tips

Last Updated:November 23, 2025, 16:09 IST
Health Tips: मधुमक्खी या ततैया के डंक लगने पर दर्द और सूजन तेजी से बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ आसान घरेलू नुस्खे तुरंत राहत दे सकते हैं. बर्फ सेकाई, बेकिंग सोडा पेस्ट, एलोवेरा जेल और शहद जैसे प्राकृतिक उपाय दर्द, जलन और इंफेक्शन को कम करने में बेहद प्रभावी होते हैं. ये नुस्खे दवा के बिना तुरंत आराम देते हैं.
अब, जिन लोगों को मधुमक्खी पहले काट चुकी हैं उन्हें इससे होने वाले दर्द और सूजन का तो एहसास होगा ही. वहीं, अगर डंक को सही समय पर न निकाला जाए या फिर कुछ इलाज न किया जाए तो ये दर्द और बढ़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं. जिन्हें ततैया-मधुमक्खी के काटने के बाद आप अपना सकते हैं. जो आपको राहत देने का काम करेगी.

मधुमक्खी का शहद आपको ततैया के काटने से राहत दे सकता है. ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्से पर शहद लगाने से दर्द और सूजन में जल्द आराम मिलता है. शहद घाव को जल्दी भरने में मदद करता है. ततैया के काटने पर प्रभावित हिस्से पर थोड़ा सा शहद लगाएं. इसे लगभग एक घंटे के लिए ढीली पट्टी से बांधकर रखें. ऐसा करने से दर्द में राहत तो मिलेगी साथ ही घाव भी जल्द भरेगा.

नीम्बू अक्सर हमारे घर पर कई चीजो में आयुर्वेद का काम करता है. ततैया के काटने पर नींबू का इस्तेमाल भी काफी प्रभावी घरेलू नुस्खा है. ततैया काटने पर उस जगह पर नींबू का रस लगाने से जल्द आराम मिलता है. इसके लिए एक नींबू को बीच से काटकर प्रभावित हिस्से पर रगड़ें. आप चाहें तो नींबू का रस निकालकर, रूई की मदद से भी लगा सकते हैं. ऐसे करने से आपको राहत मिलेगी.
Add as Preferred Source on Google

अगर मधुमक्खी के काटने के बाद आपकी डंक वाली उस जगह पर सूजन आ चुकी है, तो सबसे पहले आप बर्फ लिजिये. फिर आप बर्फ के टुकडे को एक साफ और अच्छे कपडे में लपेट लिजिये. कपड़े में लपेटकर इससे उस जगह दबाएं जहां कीड़े ने आपको काटा है. इससे सूजन कम होने के साथ-साथ दर्द भी कम होगा और इरिटेशन भी कम हो जाएगी. जिससे आपको राहत मिलेगी.

एप्पल साइडर विनेगर यानी की सेब का सिरका अगर आपके घर में है तो इसको आप जहां कीड़े ने आपको काटा है. वहां पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप थोड़ा सा एप्पल साइडर विनेगर लीजिए और रुई की मदद से ततैया-मधुमक्खी के काटने वाली जगह पर लगा दीजिए. दरअसल, ACV के अंदर एसिटिक एसिड होता है जो जहर के असर को कम करने में लाभदायक होता है और आपको राहत देने का काम करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 23, 2025, 16:09 IST
homelifestyle
ततैया ने काट लिया? घबराएं नहीं! ये देसी उपाय तुरंत कम करेंगे दर्द और सूजन



