Bee stings looming over Pali suddenly bride and groom screamed know incident

Last Updated:March 08, 2025, 19:44 IST
एक पेड़ के नीचे जब धूप अगरबत्ती की गई, तो इस दौरान पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने दूल्हा और दुल्हन पर हमला बोल दिया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद उपचार के लिए पाली के बांगड अस्पताल में उन्ह…और पढ़ेंX
दुल्हा दुल्हन को मधुमक्खी ने बनाया शिकार
हाइलाइट्स
पाली में मधुमक्खियों का आतंक जारी है.मंदिर में धूप-अगरबत्ती जलाने से मधुमक्खियों ने हमला किया.हमले में दूल्हा-दुल्हन सहित 6 लोग घायल हुए.
पाली:- पाली शहर में इन दिनों मधुमक्खियों का डंक मंडरा रहा है. आए दिन मधुमक्खी लोगों को अपना शिकार बना रही हैं, जिसके चलते घायल मरीज पाली के बांगड अस्पताल में पहुंच रहे हैं. एक ओर मामला उस वक्त पाली में सामने आया, जब शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन माताजी मंदिर में धोक लगाने के लिए पहुंचे. एक पेड़ के नीचे जब धूप अगरबत्ती की गई, तो इस दौरान पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने दूल्हा और दुल्हन पर हमला बोल दिया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सहित 6 लोग घायल हो गए. इसके बाद उपचार के लिए पाली के बांगड अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ऐसे भड़क गई मधुमक्खियांशादी के बाद दूल्हा-दुल्हन माताजी के मंदिर में धोक लगाने के लिए पहुंचे, जहां एक पेड़ के नीचे धूप-अगरबत्ती जलाई. इसका धुआं पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों तक पहुंचा, तो उन्होंने हमला कर दिया. इसमें दूल्हा-दुल्हन सहित 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया.
इस तरह मधुमक्खियों ने किया हमलाजानकारी के अनुसार, 6 मार्च को ललित की शादी किरण से हुई. 7 मार्च को वे कुछ रिश्तेदारों के साथ पाली जिले के सरदारसमंद के निकट धौलाघर माताजी मंदिर धोक लगाने के लिए पहुंचे, जहां एक पेड़ के नीचे ज्योत किया, जिसका धुंआ पेड़ पर बैठे मधुमक्खियों के छत्ते तक पहुंचा, तो वह छिड़ गया और उन पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों को लगा कि उनको वहां से भगाकर शहद चोरी करने की कोशिश की जा रही है, जिसपर खतरा पाकर उन्होंने हमला कर दिया.
इनको किया घायलइस हमले में दूल्हा ललित, दुल्हन किरण, तारादेवी, इंद्रकों, राकेश, 6 साल की परिधि व जितेंद्र घायल हो गए, जिन्हें बाद में उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया और बॉडी में जगह-जगह लगे मधुमक्खियों के डंक निकालने के साथ ही उनको दवा दी.
First Published :
March 08, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
पाली में मंडरा रहा मधुमक्खियों का डंक, अचानक दूल्हा-दुल्हन चिल्लाने लगे, फिर