World

Beer Made From Sewage Water and Urine Goes On Sale In Singapore | पेशाब और सीवेज से सिंगापुर में बनाई जा रही बीयर, ईको-फ्रेंडली बीयर के तौर पर किया जा रहा पेश

न्यू्ब्रू नाम के इस बीयर को फिलहाल दुनिया के सबसे इको-फ्रेंडली बीयर के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। सिंगापुर की ब्रूवरी (जहां बीयर बनाई जाती है) में बीयर बनाने की प्रक्रिया में कुछ अनोखा और अजीबो-ग़रीब प्रयोग किया गया है। इसमें नालों के पानी (जिसमें इंसनों का पेशाब और मल बहता हैं) और अपशिष्ट को रिसाइकल किया जाता है और फिल्टर करके तैयार किया जाता है। तो वहीं इस खास लिक्विड का नाम नीवॉटर है।
newbrew.jpg
दरअसल न्यूब्रू करीब 95 प्रतिशत नीवॉटर से बनी है, जो ना सिर्फ सुरक्षित पेयजल के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करता है, बल्कि बीयर बनाने के लिए उपयोग करने के लिए पूरी तरह से फिल्टर किया जाता है। इसका उद्देश्य हाल के सालों में देश की पानी की समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। बता दें कि सिंगापुर को इस वक्त पानी की कमी की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
तो वहीं नीवॉटर सिंगापुर में करीब 20 सालों से मौजूद हैं। इसे सिंगापुर की वॉटर सप्लाई में भी डाला जाता है। सिंगापुर की वॉटर अथॉरिटी ने देश की पानी की कमी के मुद्दों और उन समस्याओं को हल करने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दुकानों और बारों में इस ख़ास पीयर को लॉन्च किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बीयर को पीने के बाद मुंह में शहद जैसा स्वाद रह जाता है। वहीं, इसमें प्रीमियम क्वालिटी का जर्मन बार्ली माल्ट, एरोमेटिक सिट्रा, कैलिप्सो हॉप्स, केविक जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक पीसी जार्ज को बड़ी राहत, हेट स्पीच के मामले में केरल हाईकोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत

सिंगापुर की वॉटर अथॉरिटी का कहना है कि यहां पीने के पानी की भारी कमी है। ये देश हर तरफ से समुद्र से घिरा है। समुद्र के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए नहीं किया जा सकता। ऐसे में सरकार सालों ने पीने के पानी के विकल्प पर काम कर रही है। पानी की कमी के कारण यह देश सालों से मलेशिया से पीने का पानी खरीद रहा है। बारिश के पानी को भी स्टोर करके रिसाइकल किया जाता है।

newater_company.jpg
इन सब के बावजूद भी सिंगापुर को जरूरत का सिर्फ 50 फीसदी पानी ही मिल पाता है। बाकी जरूरत के काम के लिए नाले या सीवेज के पानी का इस्तेमाल करना पड़ता है। तो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2060 तक सिंगापुर में आबादी बढ़ने के साथ ही पानी की मांग दोगुनी होने की उम्मीद है। ऐसे में नीवॉटर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है।
newater.jpg
बता दें कि इस तरीके से बीयर बनाना पहली बार नहीं है, इससे पहले क्राफ्ट बियर कंपनी ‘स्टोन ब्रूइंग’ ने 2017 में ‘स्टोन फुल सर्कल पेल एले’ लॉन्च किया था। अन्य ब्रुअरीज जैसे ‘क्रस्ट ग्रुप’ और ‘सुपर लोको ग्रुप’ ने भी स्वच्छ सीवेज रिसाइकिल पानी का उपयोग करके एक क्राफ्ट बीयर को लॉन्च किया था। तो आप बताईए कि कभी आपने कल्पना की है कि पेशाब से भी बीयर बनाई जा सकती है? और पेशाब से बनाई जा रही इस बीयर को क्या आप पीने का लेंगे रिस्क?

यह भी पढ़ें

24 हजार साल ठंडी कब्र में दफन रहा फिर भी निकला जिंदा, बाहर आते ही बना दिए अपने क्लोन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj