धुलंडी पर मधुमक्खियों ने ढहाया कहर, सैंकड़ों की तादाद में टूट पड़ी ग्रामीणों पर, वृद्ध को उतार दिया मौत के घाट

Last Updated:March 15, 2025, 07:12 IST
Ajmer News :अजमेर के पीसांगन इलाके में होली पर मधुमक्खियों के हमले से 10-12 लोग बेहोश हो गए. मधुमक्खियों के इस हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना से गांव में खौफ फैल गया और होली की खुशियां काफूर हो गई.
मधुमक्खियों के इस हमले में 10-12 लोग घायल हो गए.
हाइलाइट्स
अजमेर में मधुमक्खियों के हमले से वृद्ध की मौत.हमले में 10-12 लोग बेहोश, घायलों की हालत में सुधार.घटना से गांव में खौफ, होली की खुशियां काफूर.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के पीसांगन इलाके में होली पर एक गांव में आयोजित सामाजिक समारोह में मधुमक्खियों ने जबर्दस्त हमला कर दिया. इस हमले में 10-12 लोग बेहोश हो गए. उनमें से वृद्ध की मौत हो गई. इससे गांव में मधुमक्खियों का खौफ फैल गया. त्योहार पर हुई घटना से ग्रामीणों में मातम पसर गया और होली की खुशियां काफूर हो गई. घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पीसांगन उपखंड में यह हादसा रामपुरा डाबला गांव में शुक्रवार को हुआ. तहसीलदार भागीरथ चौधरी के अनुसार रामपुरा डाबला में महेंद्र राज गैणा के घर पर एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान पास के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों का झुंड अचानक उड़कर आया और वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कियाग्रामीण घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई सुरेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी और पटवारी देवेंद्र कुमार चौधरी समेत कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में 65 साल के किशनाराम पड़ौदा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज किया गया. उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
बीते दिनों चित्तौड़गढ़ में भी हुआ था ऐसा ही हादसामधुमक्खियों के हमले में जगदीश करेसिया (54), बुधाराम गैणा (74), महेंद्र कांगवा (30), रामस्वरूप गैणा (42), मोहनलाल कुमावत (63) और मेवाड़िया गेंदादेवी (60) को घायल हो गए. इस घटना से ग्रामीण सन्न रह गए. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चितौड़गढ़ में भी मधुमक्खियों ने खेत में काम रहे एक परिवार पर हमला कर दिया था. उसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 07:12 IST
homerajasthan
धुलंडी पर मधुमक्खियों ने ढहाया कहर, 1 वृद्ध को उतार दिया मौत के घाट