भागवत कथा से पहले गांव में सुनाई दीं गोलियां, इस फौजी ने कर दी अंधाधुन फायरिंग, जानें क्या हुआ विवाद

भरतपुर:- भरतपुर के बयाना क्षेत्र के नगला सराय भम्बू गांव में भागवत कथा के चंदे को लेकर हुए विवाद ने एक हिंसक रूप ले लिया. भागवत कथा के चंदे को लेकर हो रही बैठक में अचनाक एक फौजी युवक ने उत्तेजित होकर अपनी पिस्टल से हो रही बैठक मे ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण में भय का माहौल पैदा हो गया और वे अपनी जान बचाने के लिए दीवारों की ओट में छिपने को मजबूर हो गए.
इस घटना में गांव का एक व्यक्ति हेतराम बाल-बाल बच गया, क्योंकि गोली उनके कान के बिल्कुल बगल से गुजर गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से फौजी युवक को काबू में किया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद स्थानीय ग्रामीण शेर सिंह गुर्जर ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी. शिकायत में उन्होंने फौजी युवक पर पहले भी हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया.
फौजी युवक नहीं कर पाया कंट्रोलगांव के लोगों का कहना है कि भागवत कथा के लिए चंदा इकट्ठा करने के दौरान कुछ कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई. विवाद बढ़ने पर फौजी युवक ने अपना आपा खो दिया और अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बन गया. उसके बाद फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें:- बाप रे बाप..इतना सस्ता! यहां लगी पानीपत के गर्म कंबलों की सेल, क्वालिटी में नंबर-1, लोग जमकर कर रहे खरीदारी
गांव में दहशत का माहौलइसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि फौजी युवक की इस हरकत से गांव में भय का माहौल बन गया है. घटना ने एक बार फिर गांवों में हथियारों के दुरुपयोग और हर्ष फायरिंग की समस्याओं को उजागर किया है. फिलहाल पुलिस फौजी युवक की तलाश कर रही है. उसके बाद उससे पूछताछ की जायेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 08:37 IST