Rajasthan
थाप, ढ़ोल एवं कालबेलिया नृत्य का आयोजन, साथ ही लोगों ने मैराथन में लगाई दौड़, किया गया सम्मानित | Organization of Thap, Dhol and Kalbelia dance

प्रतिभागियों ने मैराथन में 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर में भाग लिया। 21 किलोमीटर रन में एक लूप में हुई सीतापुरा से वही के क्षेत्र को कवर किया। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ दौड़ते नजर आए। अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में जयपुरवासी दौड़े।
मैराथन की समाप्ति के पश्चात पारंपरिक चंग, थाप, ढ़ोल एवं कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ फूलों की होली खेलने का आयोजन भी रखा गया। जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाभारत सिरियल के द्रोणाचार्य के रूप में ख्याति प्राप्त एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।