बारात चढ़ने से पहले हुई दूल्हे के भाई की मौत, परिजनों में मच गया कोहराम, शहनाई की बजाय गूंजने लगी चीत्कारें

Last Updated:April 07, 2025, 11:08 IST
Churu News : चूरू में चचेरे भाई शादी की तैयारियों में जुटे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा बारात रवाना होने से पहले हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही शादी के घर में कोहराम मच गया. जानें कैसे हुआ ये सब.
दूल्हे का भाई शादी के लिए पटाखे लाने जा रहा था.
हाइलाइट्स
दूल्हे के भाई की सड़क हादसे में मौतशादी के घर में शहनाई बंद, चीत्कारें गूंजने लगींहादसे में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
चूरू. चूरू जिले के सरदारशहर में हुए एक सड़क हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया. चूरू के सरदारशहर में दूल्हे की बारात चढ़ने से पहले उसके चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ यह भाई चचेरे भाई की शादी के लिए पटाखे लाने गया था. उसी दौरान सड़क हादसे में उसकी और उसके दोस्त की मौत हो गई. इस युवक की चचेरी बहन की एक दिन पहले ही डोली उठी थी. हादसे की खबर मिलते ही शादी के घर में शहनाई बंद हो गई वहां चित्कारें उठने लगी.
पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा सरदारशहर इलाके के खेजड़ा गांव के पास रविवार को हुआ. वहां एक कार पलटने से उसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. खेजड़ा दिखनादा के मनोज जाट (23) के चाचा के बेटी और बेटी की शादी थी. चेचरी बहन की शादी शनिवार को हो गई थी. वह अपने ससुराल जा चुकी थी. उसके अगले दिन रविवार को चचेरे भाई की शादी होनी थी.
नील गाय सामने आने से हुआ हादसाइस शादी के लिए मनोज अपने साथियों पवन स्वामी (22) मनोज (22) और संदीप जाट (30) के साथ पटाखे लेने के लिए कार से सरदारशहर गया था. उसी दौरान खेजड़ा गांव से थोड़ी दूरी पर घुमावदार मोड़ आने पर अचानक कार के सामने नील गाय आ गई. नील गाय को बचाने के प्रयास में चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा. इससे कार पलट गई. हादसे की सूचना मिलते पुलिस 108 एम्बुलेंस लेकर वहां पहुंची.
अस्पताल में लग गई लोगों की भीड़पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. वहां पर डॉक्टर्स ने मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट और रावतसर के बांगासर निवासी संदीप जाट को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायलों को मनोज और पवन स्वामी को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
परिजन हो गए बदहवासहादसे की सूचना जैसे ही मृतक मनोज के परिवार में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. शादी के लिए बज रहे बैंड बाजे और शहनाई की आवाज थम गई और वहां दिल को चीर देने वाली चित्कारें उठने लगी. रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को संभालने के भरसक प्रयास किए लेकिन उनकी रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 11:08 IST
homerajasthan
बारात चढ़ने से पहले हुई दूल्हे के भाई की मौत, शहनाई की बजाय गूंजने लगी चीत्कार