Rajasthan
बीकानेर में दीपावली से पहले मुस्लिम समाज करता है उर्दू में रामायण का पाठ!

Bikaner News: बीकानेर में हर साल दीपावली से पहले मुस्लिम समाज के लोग उर्दू में लिखी रामायण का वाचन करते हैं. मौलवी राणा लखनवी द्वारा 1935 में लिखी और गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई यह रामायण सांप्रदायिक एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की एक अद्वितीय मिसाल है.