before floor test in bihar three mla of rjd sitting in the bjp jdu camp | Bihar: फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के साथ हो गया खेला! तीन MLA सत्ताधारी खेमे में बैठे

बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार का अग्निपरीक्षा है। स्पीकर अवध बिहार चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया है। राजद के तीन एमएलए चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा में ऐतराज जताया है।
राजद के नेता बिहार में खेला करने का दावा कर रहे थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान उनके खेमे के तीन विधायक सत्ताधारी गठबंधन के साइड में बैठ गए। चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में ऐतराज जताया है। स्पीकर अवध बिहार चौधरी को ध्वनि मत के जरिए हटा दिया गया है। राजद द्वारा किए जा रहे तमाम दावों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। राजद एमएलए चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं और इन्हीं को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार के जेल मौनुअल में बदलाव करवाया था। तीन विधायक के सत्ता खेमे में जाते ही राजद के विधायकों की संख्या 79 से घटकर 76 रह गयी है।