Before going to pick up the bride, the groom reached the polling booth – News18 हिंदी
निशा राठौड़/उदयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान में कम मतदान के बाद दूसरे चरण में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ही बूथ पर कतार लग गई. उदयपुर के चित्तौड़ संसदीय सीट पर मतदान के दौरान देबारी पंचायत में एक दूल्हा बारात चढ़ाने से पहले पूरी बारात सहित ढोल धमाके से वोटिंग करने पहुंचा. देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की बारात देबारी से 50 किमी दूर देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची. मतदान दिवस से पूर्व उप सरपंच चंदन सिंह देवडा ने तमाम बारातियों को भी पहले वोट फिर शादी के लिए प्रेरित किया.
देवरी पंचायत के पोलिंग बूथ पर जब दूल्हा और बाराती गाजियाबाद के साथ वोट डालने पहुंचे तो पूरा माहौल ही उत्साहित हो उठा. लोकसभा चुनाव वोटिंग को लेकर देशभर में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे में जो बारात ही जब पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची तो अन्य लोगों में भी वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मियों में मिलता है ये फल, फिर हो जाता है गायब, विटामिन, पोटेशियम, फाइबर से भरपूर
अहम जिम्मेदारी निभाई
दुल्हा जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि आज लोकतंत्र का महापर्व है. ऐसे में सबको वोट डालना चाहिए. बारात के लिए रवाना होने से पहले देश का विकास जरूरी है इसलिए वह और उनके परिवार के सदस्य वोट डालने आए हैं. पहले वोट डालेंगे उसके बाद दुल्हन को लेने के लिए जाएंगे. दूल्हे के रिश्तेदार सुरेश वैष्णव का कहना है कि उनके साले जी की शादी है उन्हें बारात लेकर जाने और दुल्हन को लेकर आने की जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन उससे पहले देश के लिए उन्हें अपने अहम जिम्मेदारी निभाई थी इसी के चलते हैं वह पूरे बारातियों के साथ ही वोट डालने पहुंचे.
नोट- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 17:54 IST