राजस्थान में फील्ड में उतारने से पहले ही 36 थानेदारों की उतारी ‘वर्दी’, पुलिस सेवा से किया बर्खास्त, जानें वजह

Last Updated:March 02, 2025, 14:54 IST
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने धांधली कर थानेदार बने 36 थानेदारों की वर्दी उतार ली है. इन थानेदारों को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. कुछ और नकलची थानेदारों को घर भेजने की तैयारी की जा रही है…और पढ़ें
बर्खास्त किए गए थानेदारों नकल कर पुलिस की वर्दी हथियाई थी.
हाइलाइट्स
राजस्थान में 36 थानेदार बर्खास्त किए गए.पेपर लीक और नकल के कारण बर्खास्तगी हुई.कुछ और थानेदारों की बर्खास्तगी की तैयारी.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग लेने के बाद फील्ड में उतरने से पहले ही 36 थानेदारों को पुलिस सेवा बर्खास्त कर दिया है. अभी कुछ और को बर्खास्त करने की तैयारी है. इससे इन थानेदारों और उनके परिजनों के सीने पर सांप लौटने लग गए हैं लेकिन इस परीक्षा में वंचित रहे हजारों अभ्यर्थियों को बड़ा सुकून मिला है. राजस्थान के इतिहास में यह पहला केस है कि किसी मामले को लेकर इतने थानेदारों को वर्दी पहनने से पहले ही उतार ली गई.
दरअसल यह पूरा मामला राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा-2021 से जुड़ा है. इस परीक्षा में पेपर लीक हो गया था. कई अभ्यर्थियों ने नकल करके या फिर अपनी जगह डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा पास कर पुलिस की वर्दी हथिया ली थी. लेकिन बीते साल जब एसआईटी ने राजस्थान पेपर लीक केस की जांच शुरू की तो इस परीक्षा में हुआ गड़बड़झाला सामने आ गया था. उसके बाद इसकी गहराई से जांच की गई.
करीब 50 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया गयाजांच में सामने आया कि परीक्षा में बड़े स्तर पर खेला हुआ था. लेकिन तब तक परीक्षा पास कर ये थानेदार ट्रेनिंग में चले गए थे. वे राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे. बाद में एसआईटी ने इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू किया और गड़बड़कर थानेदार की वर्दी हथियाने वाले ट्रेनी थानेदारों को उठाना शुरू कर दिया. एसआईटी और उसकी लीडिंग जांच एजेंसी एसओजी ने करीब 50 ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया.
परीक्षा रद्द करने या नहीं करने पर मचा रहा बवालपूरे खुलासे के बाद इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी. दूसरी तरफ परीक्षा में चयनित थानेदारों के परिजनों ने इसे यथावत रखने और केवल दोषियों को सजा देने की मांग की. अंतत: यह मामला हाई कोर्ट में चला गया. भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में दिए अपने जवाब में परीक्षा रद्द नहीं करने की मंशा जाहिर की. सरकार ने कहा अभी मामले में जांच चल रही है. इस बीच ट्रेनी थानेदारों को फील्ड में भेजने के आदेश दे दिए गए. लेकिन इस पर कोर्ट ने सवाल जवाब किए.
अलग-अलग फेज में दिखाया घर का रास्ताउसके बाद पुलिस महकमे ने पेपर लीक कर परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी थानेदारों को घर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया. अब अलग-अलग फेज में रेंज आईजी दोषी थानेदारों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर रहे हैं. इसके तहत अब तक 36 थानेदारों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है. कुछ और दोषी थानेदारों को बर्खास्त करने की तैयारी है. ज्यादातर बर्खास्त ट्रेनी सब इंस्पेक्टर न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:54 IST
homerajasthan
राजस्थान में फील्ड में उतारने से पहले ही 36 थानेदारों की उतारी ‘वर्दी’