शादी से पहले ऐश्वर्या राय ने गिनाए थे पति के गुण, फैंस वायरल वीडियो पर दे रहे रिएक्शन- ‘अभिषेक बच्चन में…’

Last Updated:November 01, 2025, 16:52 IST
ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन संग शादी से कुछ साल पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने भावी पति की क्वालिटी का जिक्र किया था. एक्ट्रेस के उस पुराने इंटरव्यू के क्लिप अब वायरल हो रहे हैं, जिस पर तमाम फैंस रिएक्शन दे रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज 1 नवंबर को अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और फिल्मों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. वे आज अभिषेक बच्चन संग शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और एक बेटी की मां भी हैं. (फोटो साभार: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb)

ऐश्वर्या ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनके भावी पति में क्या खासियतें होनी चाहिए. फैंस का मानना है कि अभिषेक बच्चन इन सभी गुणों पर खरे उतरते हैं. उन्होंने अपने पति के खास गुणों पर बात की. 1999 के टॉक शो ‘लेट्स टॉक’ में ऐश्वर्या से पूछा गया कि वे अपने पार्टनर में क्या गुण चाहती हैं? इस पर हीरोइन ने भावी पति की खासियतों की लिस्ट थमा दी. (फोटो साभार: Instagram@IMDb)

ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘आम लड़कियों की तरह हम सपने देखना पसंद करते हैं. मैं नहीं सोचती कि वह बेहद खूबसूरत हो, क्योंकि यह ही काफी नहीं है. मैं अपने पार्टनर में संवेदनशीलता, विश्वास, ईमानदारी और सेंस ऑफ ह्यूमर की उम्मीद करती हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप यकीनन दोस्ती चाहते हैं. मैं यह नहीं कह सकती कि किसी को खास तरीके से जीना चाहिए, क्योंकि मैं उम्मीद करती हूं कि जो भी मुझसे आखिर में मिलेगा, वह मुझे यहां या स्क्रीन पर जो देखते हैं, उसके आधार पर मेरे बारे में नजरिया नहीं बनाएगा.’ (फोटो साभार: Instagram@IMDb)

जब ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि क्या वह कभी प्यार में पड़ी हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन मैं प्यार में बेहतर बनने की उम्मीद करती हूं. प्यार एक बहुत ही सुंदर एहसास है और हमें यह गिफ्ट पाने का सौभाग्य मिला है. लेकिन मुझे लगता है कि हमें इसे महसूस करने के लिए संवेदनशील होना चाहिए. आपको इसे जितना लेना है, उतना ही देना भी है. प्यार एक बहुत विशाल, निजी एहसास है और मुझे यह मिला है. मैं इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं.’ (फोटो साभार: Instagram@IMDb)

ऐश्वर्या राय के वीडियो पर फैंस कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘वे पार्टनर में जो चाहती हैं, उनमें अभिषेक बच्चन फिट बैठते हैं. वे एक घायल आत्मा हैं और खुद को सीमित कर लिया है. लेकिन कौन कह सकता है कि वह खुश नहीं हैं?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अभिषेक में वह सब कुछ है जिसका उन्होंने इंटरव्यू में जिक्र किया था. तीसरे फैन ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह अभिषेक के बारे में बात कर रही हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@IMDb)

अभिषेक और ऐश्वर्या पहली बार ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘कुछ ना कहो’ पर काम करते हुए मिले थे, लेकिन ‘गुरु’ की शूटिंग के वक्त उनका बॉन्ड गहरा हुआ. अभिषेक ने न्यूयॉर्क में फिल्म के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया.(फोटो साभार: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb)

कपल ने 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में एक सेरेमनी में शादी की, जिसमें करीबी परिवार और दोस्तों ने हिस्सा लिया. कपल ने हमेशा अपने निजी जीवन को निजी रखा और सोशल मीडिया के ध्यान से दूर रखा. कपल की एक बेटी हैं, जिनका नाम आराध्या बच्चन है.(फोटो साभार: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb)

ऐश्वर्या को आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेलवन II’ में देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी. (फोटो साभार: Instagram@IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 01, 2025, 16:52 IST
homeentertainment
शादी से पहले ऐश्वर्या ने गिनाए थे पति के गुण, फैंस बोले- ‘अभिषेक बच्चन में…’



