कोटा में रीट परीक्षा,सख्त नियम, बायोमैट्रिक सुरक्षा और 88% उपस्थिति के साथ हुआ संपन्न

Last Updated:March 02, 2025, 14:45 IST
रीट परीक्षा कोटा में दो पालियों में आयोजित हुई, जिसमें 88% परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, बायोमैट्रिक उपस्थिति और फेस रिकॉग्निशन लागू किया गया. अनुचित साधनों पर सख्त कार्…और पढ़ेंX
रीट एग्जाम
कोटा- गुरुवार को कोटा में दो पारियों में रीट (REET) परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पारी में 44 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. प्रशासन के अनुसार, पहली पारी में 88% परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 12% अनुपस्थित रहे। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था. यह परीक्षा लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 13,605 अभ्यर्थी नामांकित थे.
दूसरी पाली की जानकारीदूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू हुई, जो शाम 5:30 बजे तक चली. इस पारी में लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) के परीक्षार्थियों की परीक्षा हो रही है. कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर 21,044 अभ्यर्थी नामांकित हैं.
बायोमैट्रिक और सुरक्षा उपायपरीक्षा में उपस्थिति बायोमैट्रिक के माध्यम से सुनिश्चित की गई. इसके साथ ही फेस रिकॉग्निशन और फ्रीस्किंग की भी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की गई. एरिया और जोनल अधिकारी, केंद्र पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर, और फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर द्वारा सतर्कता बरती गई.
परीक्षा कक्ष में प्रतिबंधित सामग्रीपरीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं थी. परीक्षार्थियों को घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, पर्स, हैंडबैग, डायरी आदि लाने की मनाही थी. इन वस्तुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र की नहीं होगी.
सिख धर्म के अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देशराज्य सरकार के निर्देशानुसार, सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण, और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीकों के साथ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति थी. हालांकि, कृपाण का आकार छोटा और कर्वड होना चाहिए, और इसे परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नहीं होगी.
अनुचित साधनों पर कार्रवाईपरीक्षा के दौरान गैर-कानूनी सामग्री पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों के रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम-2022 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र, काला या नीला बॉल पेन, मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और इसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति परीक्षा केंद्र पर लाने की अनुमति थी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
कोटा में रीट परीक्षा,सख्त नियम, बायोमैट्रिक और 88% उपस्थिति के साथ संपन्न