Entertainment
सैफ संग शादी से पहले करीना कपूर दिग्गज नेता पर थीं फिदा, करना चाहती थीं डेट

Kareena Kapoor Personal Life: शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर, सैफ अली खान के संपर्क में आई थीं. दोनों की शादी को कई साल गुजर गए हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम तैमूर और जेह है, लेकिन एक मशहूर नेता के लिए उनके क्रश के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. एक्ट्रेस ने एक बार उन पर क्रश के बारे में बताया था.