Rajasthan

Before Republic Day, Modi Macron roadshow in Jaipur Latest News | Rajasthan News : रोड शो से लेकर शाही डिनर तक, जानें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी दौरे की ख़ास बातें

Modi Macron Roadshow in Jaipur : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी दौरे की ख़ास बातें

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 जनवरी को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। ये दोनों नेता यहां एक साथ रोड शो करेंगे। इसी दौरे के दौरान जहां मैक्रों शाही महलों और किलों का भ्रमण करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति की एक महल में आयोजित भोज में मेजबानी करेंगे।

सबसे ख़ास बात ये है कि मैक्रों और मोदी का ये संयुक्त दौरा भारत के गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले लग रहा है। गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

युद्ध स्तर पर शुरू हुईं तैयारियां
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जयपुर दौरे को लेकर सरकार के स्तर पारा तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव टी रविकांत ने रविवार को अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार ने राजस्थान को दिया नववर्ष का शानदार तोहफा

फील्ड में दिखे अफसर
प्रमुख सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों संग जयपुर एयरपोर्ट से लेकर जेएलएन मार्ग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार होते हुए जंतर-मंतर तक का निरिक्षण किया। यहां से जलेब चौक, हवामहल, बड़ी चौपड़ होते हुए आमेर रोड पहुंचे। अंत में टी रविकांत ने आमेर फोर्ट पहुंचकर अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ढाई घंटे तक अधिकारी फील्ड में रहे।

निरीक्षण के दौरान ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणी रियाड़, हैरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा, स्वायत्त शासन विभाग निदेशक सुरेश ओला, जेडीए इंजीनियरिंग विंग के निदेशक अशोक चौधरी के अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग, ट्रैफिक पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कौन क्या करेगा?
यातायात पुलिस: राजधानी के परकोटा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराएगी। हैरिटेज निगम: बरामदों को अतिक्रमण से हटवाएगा और हवामहल के सामने दुकानों को व्यवस्थित करवाएगा। जेडीए: जेएलएन मार्ग और दिल्ली रोड पर लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करेगा।

ये भी पढ़ें : जयपुर में ‘मोदी मंत्र’, अब ऐसे चलेगा राजस्थान,| विधायकों से खरी-खरी, तबादलों की डियाजर से बचें

एक महीने में दूसरी बार दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। इससे पहले भी डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में 5 जनवरी को जयपुर आए थे और यहां तीन दिनों तक ठहरे थे। उससे पहले पीएम मोदी 15 दिसंबर को सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आए थे।

मैक्रों के साथ आएगा 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj