ऋतु से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे रवि शास्त्री, रखी ऐसी शर्त, फिर हो गया ब्रेकअप

नई दिल्ली. रवि शास्त्री भारत के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. वह साल 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. रवि शास्त्री ने ऋतु सिंह से शादी रचाई थी. लेकिन इससे पहले उनके दिल में कोई और था. हम बात कर रहे बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता की. यह तो सभी जानते हैं कि अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी लेकिन सैफ से पहले उनके दिल में शास्त्री थे. अमृता की अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए क्रिकेटर रवि शास्त्री से मुलाकात हुई थी और जल्द ही दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी.
दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम देने का मन बना लिया. रवि और अमृता के बीच सब सही चल रहा था और दोनों भावी जीवन के साथ में सपने देखने लगे थे. दोनों के घरवाले भी शादी के लिए तैयार थे. लेकिन तभी दोनों की जिंदगी में एक नया मोड़ आया. जब रवि शास्त्री ने एक दिन अमृता से कहा कि वे नहीं चाहते कि वे शादी के बाद भी फिल्में करें. उनका कहना था कि शादी के बाद वे बॉलीवुड छोड़ दें.
अमृता को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस विषय पर कई बार बात की लेकिन रवि शास्त्री अपनी बात पर अड़े हुए थे. करियर बनाने के लिए अमृता सिंह ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और रवि से अलग हो गईं. यह उनके लिए बेहद मुश्किल समय था. वे फिर से फिल्मी दुनिया में बिजी हो गईं और इसी दौरान उनकी सैफ अली खान से मुलाकात हुई थी. सैफ उनसे 12 साल छोटे थे लेकिन दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे. दोनों ने साल 1991 में सीक्रेट शादी की थी.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) क्रिकेट के मैदान के बाहर भी काफी मशहूर थे. बॉलीवुड में भी रवि शास्त्री का डंका बजता था. रवि शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 1985 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था.
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 12:58 IST