Entertainment
ऐश्वर्या संग मतभेद की अफवाह उड़ने से पहले, आराध्या पर जया ने दिया था ऐसा बयान

Aishwarya Rai Jaya Bachchan:अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें तब उठी थीं, जब ऐश्वर्या राय अनंत अंबानी की शादी में बच्चन परिवार से दूर-दूर नजर आई थीं. लोग जया बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय के मनमुटाव की आशंका जताने लगे थे. बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय के मतभेद की अफवाहें उड़ने से पहले जया बच्चन ने बहू को चिढ़ाते हुए पोती आराध्या पर एक बयान दिया था, जो खूब चर्चा में रहा था.