Rajasthan
Before the elections, BJP made a plan to create riots: Khachariyawas | चुनाव से पहले भाजपा ने बनाया दंगा फसाद कराने का प्लान: खाचरियावास

जयपुरPublished: Nov 10, 2023 10:20:48 pm
आदर्श नगर में तीन गायों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है।
चुनाव से पहले भाजपा ने बनाया दंगा फसाद कराने का प्लान: खाचरियावास,चुनाव से पहले भाजपा ने बनाया दंगा फसाद कराने का प्लान: खाचरियावास,चुनाव से पहले भाजपा ने बनाया दंगा फसाद कराने का प्लान: खाचरियावास
जयपुर। आदर्श नगर में तीन गायों की मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने गायों की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर कांग्रेस ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब दिया गया है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले दंगा फसाद करा सकती है। चुनाव में उनके पास कोई मुद्दें नहीं है। इसलिए अब गायों की मौत व धर्म के नाम पर भटकाने का काम भाजपा कर रहीं है।