गर्मी के तेवर से पहले नींबू ने दिखाया अपना रंग, ₹50 से सीधा ₹200 किलो पहुंचा भाव और भी महंगा होने की उम्मीद

Last Updated:March 28, 2025, 11:22 IST
Lemon Price Hike : गर्मी के मौसम में नींबू के दाम ₹200 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रमजान के कारण मांग बढ़ी है और आवक कम होने से कीमतें और बढ़ सकती हैं.X

अचानक तेज हुए नींबू के भाव
हाइलाइट्स
नींबू के दाम ₹200 प्रति किलो तक पहुंचे.रमजान और गर्मी के कारण नींबू की मांग बढ़ी.नींबू की आवक कम होने से कीमतें और बढ़ सकती हैं.
करौली. गर्मी के तेवर तेज होने से पहले ही इस मौसम में सबसे ज्यादा राहत देने वाले नींबू ने अपने दामों से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.कुछ दिन पहले तक ₹50 प्रति किलो बिकने वाला नींबू अब ₹200 प्रति किलो तक पहुंच चुका है. खासकर रमजान की शुरुआत के साथ ही इसकी मांग में तेजी आई है, जिससे बाजार में इसके दाम आसमान छूने लगे हैं.
सब्जी व्यापारियों के अनुसार, नींबू की कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ ही इसकी मांग और बढ़ेगी, जिससे आम आदमी की जेब पर और भी भार पड़ सकता है.
जहां गर्मी से राहत पाने के लिए लोग नींबू पानी, शिकंजी और अन्य पेय पदार्थों का सहारा लेते हैं, वहीं नींबू की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. गर्मी की शुरुआती मौसम में ही नींबू के भाव बढ़ने के कारण यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है.
सब्जी व्यापारी रामेश्वर सैनी का कहना है कि शुरुआती सीजन में नींबू के भाव 40 से ₹50 किलो थे. लेकिन गर्मी के मौसम के आते ही इसकी मांग बढ़ने से नींबू के भाव बढ़ना शुरू हो गए हैं. फिलहाल नींबू के भाव ₹200 किलो चल रहे हैं.
आवक कम डिमांड ज्यादा सब्जी व्यापारी नींबू के भावों में तेजी आने का कारण मंडियों में इसकी आवक कम और डिमांड ज्यादा होने को बता रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि रमजान के महीने में भी नींबू की डिमांड काफी रही जिसके कारण इसके भाव रमजान के महीने से ही तेज चल रहे हैं.
आगे आवक हुई कम तो और भी बढ़ेंगे भाव कमव्यापारी कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में नींबू की आवक अच्छी रही तो इसके भाव कम भी सकते हैं और अगर इसकी आवक घट गई तो यहीं भाव आगे डबल भी हो सकते हैं. वहीं कुछ व्यापारियों का यह भी कहना है कि गर्मी के तेज होते ही नींबू के भाव और भी तेज होंगे. इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि पेडों में भी अभी नींबू कच्चा है. जिसके कारण इसकी आवक कम है और भाव बढ़ते जा रहे है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 11:22 IST
homerajasthan
गर्मी के तेवर से पहले नींबू ने दिखाया रंग, 50 से सीधा ₹200 किलो पहुंचा भाव



