मैच से पहले घबराया हुआ था गेंदबाज… दौड़कर पास आए विराट कोहली और रोहित शर्मा, फिर 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Last Updated:March 02, 2025, 23:55 IST
वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह सबसे कम वनडे खेलकर पांच विकेट हॉल अपने नाम करने वाले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे …और पढ़ें
वरुण चक्रवर्ती का विराट, रोहित, अय्यर और हार्दिक ने यूं बढ़ाया हौसला.
नई दिल्ली. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में छा गए. वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने उतरे. उन्होंने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही गेंदबाजी में कहर ढा दिया. 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को वरुण ने सेमीफाइनल से पहले यादगार जीत दिलाई. वरुण को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को लेने के बाद वरुण ने कहा कि मैच के शुरुआत वह घबराए हुए थे. उन्होंने बताया कि फिर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने मैदान पर उनकी बहुत मदद की. उपरोक्त सीनियर खिलाड़ियों ने वरुण के पास जाकर उनसे बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद वरुण की घबराहट खत्म हुई और उन्होंने इतिहास रच दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘मुझे शुरुआती ओवरों में घबराहट महसूस हो रही थी. मैंने भारत के लिए वनडे में ज्यादा नहीं खेला है. इसलिए घबराया हुआ था. मैच के आगे बढ़ने के साथ मैंने बेहतर महसूस करना शुरू किया. विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक हर कोई मुझसे बात कर रहा था.’ कप्तान रोहित शर्मा ने भी जीत के बाद वरुण की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा कि वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं. हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा. यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा.’
इंटरनेशनल क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू से किसने किए सबसे ज्यादा शिकार… टॉप 5 में जंबो भी, पहले नंबर पर कौन
खूंखार पहलवानों से नहीं, अंडरटेकर को इस मामूली चीज से लगता है डर… देखते ही भाग खड़े होते हैं डेडमैन
वरुण चक्रवर्ती को मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार उतारा गया था. वह अपने करियर का दूसरा वनडे मैच खेलने उतरे थे. सबसे कम मैचों में वनडे में 5 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. वरुण ने अपने दूसरे वनडे में पांच विकेट हॉल अपने नाम किए. इससे पहले यह रिकॉर्ड बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने तीसरे वनडे मैच में 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी. लेकिन मैंने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिली. जिस तरह से कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की वह शानदार था.’ भारतीय टीम सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. यह मैच दुबई में खेला जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 23:50 IST
homecricket
मैच से पहले घबराया हुआ था गेंदबाज, विराट-रोहित ने पिलाई ऐसी घुट्टी, रचा इतिहास