Singham Again की रिलीज से पहले हुई झामफाड़ कमाई, अजय देवगन की फिल्म ने वसूल कर ली बजट की 80 फीसदी रकम
नई दिल्ली. अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंगम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो नवंबर महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात है कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे. यह रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म है. अब ‘सिंघम अगेन’ को लेकर एक बड़ी खबर आई है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने बजट की 80 फीसदी रकम कमा ली है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 200 करोड़ रुपये में बिके हैं. पोर्टल को एक सोर्स ने बताया कि, ‘यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थिएटरिकल डील है. रोहित शेट्टी की फिल्मों ने दर्शकों की जबरदस्त मांग की वजह से सैटेलाइट प्लेयर्स से हमेशा मोटी कमाई की है. वहीं, सिंघम अगेन को भी डिजिटल राइट्स के लिए भारी-भरकम कीमत मिली है.’