Belief in Tantra Vidya continues even today, this game continued for several hours outside Behrod District Hospital – हिंदी
पीयूष पाठक/ अलवर:- 21वीं सदी के आधुनिक दौर में चाहे दुनिया में कितनी भी टेक्नोलॉजी आ गई हो, लेकिन अंधविश्वास ने हर व्यक्ति के जहन में अपनी जड़े इतनी फैला रखी है कि इसकी घटनाएं अक्सर दिखाई देती हैं. ऐसा ही नजारा अलवर के बहरोड़ अस्पताल में भी देखने को मिला, जहां अस्पताल में तांत्रिक के तंत्र-विद्या से आत्मा को ले जाने का खेल कई घण्टों तक जारी रहा. सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि जब आत्मा को ले जाने का खेल अस्पताल में चल रहा था, उस समय अस्पताल स्टाफ भी वहीं मौजूद था और इस पूरे घटनाक्रम को एक मुखदर्शक के रूप में देख रहा था. वहीं दूसरी तरफ खेल के समाप्त होने के बाद तांत्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि अस्पताल में आत्मा को ले जाने या फिर आत्मा को शांति दिलाने का कोई यह एक घटनाक्रम नहीं है. ऐसी कई घटनाएं अस्पताल में होती हुई नजर आई हैं, जहां तंत्र विद्या के माध्यम से आत्मा को ले जाने का यह खेल चलता है और यह अंधविश्वास आज भी आधुनिक दौर में लोगों के मन में बैठा हुआ है. लेकिन इस अंधविश्वास से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
20 साल से भटक रही युवक की आत्मादरअसल भीलवाड़ा जिले के रहने वाले एक युवक की करीब 20 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. कहा जा रहा था कि इसके बाद से ही उसकी आत्मा इधर से उधर भटक रही थी. जिसकी वजह से परिवारजनों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए तांत्रिक के साथ यह सब खेल रचा और तांत्रिक के साथ तीन गाड़ियों में लोग आए. बहरोड अस्पताल में आत्मा को ले जाने का खेल शुरू हो गया. बहरोड अस्पताल के ओपीडी इमरजेंसी द्वार पर यह आत्मा को ले जाने का खेल चल रहा था. मरीज और अस्पताल स्टाफ भी मौजूद था. लेकिन इस दरमियान कोई भी व्यक्ति ना तो इस खेल के बीच में आया और ना ही पुलिस को सूचना दी. यह खेल लगातार कई घंटों तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें:- 9 ग्रहों में इन 2 को कर लें मजबूत, कदमों में होगी सफलता…घर में होगी धन वर्षा! भूलकर भी ना करें ये काम
अस्पताल प्रशासन ने कही ये बातबहरोड जिला अस्पताल इंचार्ज सतबीर यादव ने लोकल18 को बताया की जिस समय यह घटनाक्रम चल रहा था, उस समय मैं छुट्टी पर था और अस्पताल परिसर में किसी तरह की कोई तांत्रिक क्रिया होने की जानकारी नहीं मिली थी. अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ ने कोई जानकारी नहीं दी. अगर ऐसी कोई घटना हुई है, तो ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ के खिलाफ सूचना नहीं देने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि Local18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Tags: Alwar News, Black magic, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 12:52 IST